अमरावतीमुख्य समाचार

लालखडी में ५६ मवेशियों को छूडाया

दो मवेशियों की हुई मौत

  • मनपा के वाहनों से दस्तूरनगर गौरक्षण में लाया गया जानवरों को

  • सीपी स्पेशल स्कॉड व नागपुरी गेट पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.१० – नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले लालखडी क्षेत्र में गुरुवार की रात ८ बजे के करीब सीपी स्पेशल स्कॉड और नागपुरी गेट पुलिस थाने की टीम ने सोया बड़ी की बोरियों से भरे ट्रक में मवेशियों को ठूंसकर लाए ट्रक को पकड़ा. ट्रक में तकरीबन ५६ मवेशियों ठूंसी हुई पायी गई. जिनमें दो मवेशियों की मौत हो चुकी थीं. वहीं कुछ मवेशियों को मनपा की ओर से किराए से बुलाए गए छोटे वाहनों से दस्तूरनगर गौरक्षण में लाया गया. इनमें कुछ मवेशियां अर्धमरी हालात में पायी गई.
यहां मिली जानकारी के अनुसार सीपी डॉ. आरती सिंह को खबर मिली कि लालखड़ी परिसर में एक ट्रक में मवेशियों को ठूंसकर लाया गया है और उन मवेशियों को बुचडखाना ले जाने के लिए उतारा जा रहा है. जिसके बाद सीपी डॉ. आरती सिंह ने अपने स्पेशल स्कॉड टीम को लेकर तुरंत नागपुरी गेट थाना पहुंची. इसके बाद सीपी डॉ. आरती सिंह और नागपुरी गेट पुलिस थाने के निरीक्षक अर्जून ठोसरे अपने दलबल और सीपी स्पेशल स्कॉड की टीम लालखडी में वहां पर पहुंची जहां पर मवेशियों को ट्रक से उतारा जा रहा था. पुलिस को देखते ही वहां से आरोपी भाग निकले. पुलिस टीम ने जब ट्रक की तलाशी ली तो वे भी हैरत में पड़ गए. ट्रक में मवेशियों को बेरहमी से ठूंसकर रखा हुआ था. वहीं पुलिस को संदेह ना हो कि ट्रक में मवेशियों को भरकर लाया गया है. इसके लिए ट्रक के भीतर एक लोहे की जाली बिछाकर उस पर सोया बड़ी की २० किलो वजन वाली बोरियां लादी गई थीं.
सीपी स्पेशल स्कॉड और नागपुरी गेट पुलिस की टीम ने ट्रक नंबर एमपी-०९ एचजी-६३७४ से सोया बड़ी की बोरियों के साथ ही उसमें ठूंसकर भरे हुए मवेशियों को बाहर निकाला. ट्रक में ५६ मवेशियों को ठूंसा हुआ था. इस कार्रवाई में ट्रक सहित मवेशियों का मूल्य मिलाकर तकरीबन १४ से २० लाख रुपयों का माल बरामद किया गया है. यह कार्रवाई सीपी डॉ. आरती सिंह के नेतृत्व में सीपी स्कॉड के अधिकारी पंकज चक्रे व स्पेशल स्कॉड के कर्मचारियों तथा नागपुरी गेट पुलिस थाना निरीक्षक अर्जून ठोसरे ने अपने दलबल के साथ की.

  • दो मवेशियों की मौत

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से ट्रक मवेशियों को लेकर अमरावती के लालखड़ी परिसर पहुंचा था. इस ट्रक में अवैध रूप से ठूंसकर बुचडखाने लाए जा रहे ५६ मवेशियों में से दो मवेशियों की मौत हो गई. जबकि शेष मवेशियों को दस्तुरनगर के गौरक्षण में भेजा गया.
छोटे वाहनों का सहारा
ट्रक में ठूंसे पडी मवेशियों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं इन मवेशियों को मनपा के किराए तत्व पर बुलाए गए अलग-अलग छोटे वाहनों से दस्तुरनगर के गौरक्षण में ले जाया गया.
बता दें कि शहर में अवैध रूप से मवेशियों को ठूंसकर कत्त्तलखाने लाया जा रहा है. जिसके चलते सीपी डॉ. आरती सिंह ने मवेशियों की तस्करी करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान छेड़ दिया है.

Related Articles

Back to top button