अमरावतीमुख्य समाचार
हरतोटी गांव में ५८ हजार की चोरी

अमरावती/दि.२८ – जिले की भातकुली तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम हरतोटी निवासी गंगाधर रामाधरे यह किसी काम से काटोल गए थे. उसके दो दिन बाद उनकी पत्नी बच्चों को लेकर घर को ताला लगाकर अपने मायके गयी. गंगाधर काटोल में आयोजित भागवत कार्यक्रम निपटाकर तथा ससुराल से पत्नी को लेकर घर लौटे. देखा तो घर का दरवाजा खुला था और अज्ञात चोरों ने घर की आलमारी का ताला तोडकर व लॉकर तोड़कर ५८ हजार रुपए की नगद राशि उडायी.