अमरावती/दि.२ – दी इंस्ट्टियुट ऑफ चार्टेड अकाउंटस ऑफ इंडिया अमरावती शाखा, टैक्स बार एसोसिएशन व जेसीआई अमरावती सेंचूरियन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सातुर्णा इंडस्ट्रीयल इस्टेट के साईं रेसिडेंसी स्थित आईसीएआई भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह रक्तदान शिविर १८ से ४५ आयू समूह के लोगों के लिए आयोजित किया गया. यहां बता दें कि यहां बता दें कि हाल ही में सरकार द्वारा 18 वर्ष आयू से अधिक युवाओं को 1 मई से वैक्सीन देने की घोषणा की है. लेकिन वैक्सीन लगाने से पहले युवा रक्तदान कर सकते है. वैक्सीन लेने के बाद एक माह तक रक्तदान नहीं किया जा सकता. लिहाजा आईसीए शाखा की ओर से यह शिविर आयोजित किया गया. यह शिविर सुबह ९ से दोपहर १ बजे तक आयोजित किया गया. शिविर में ५८ लोगों ने रक्तदान किया. इनमें ज्यादातर युवा सदस्यों का सहभाग रहा. इस अवसर पर सीए ब्रांच के चेयरमैन सुनील सलामपुरिया, सीए पवन जाजू, सीए डी.डी. खंडेलवाल, एड. राजेश मुंधडा, एड. संदीप अग्रवाल, सीए गणेश अटल, सीए मधुर झंवर, सीए राजेश शर्मा, सीए प्रवेश राठी, सीए शईक बोथरा, सीए श्याम राठी, सीए ब्रजेश भगत, सीए राजेश राठी, जेसी जीतेश त्रिवेदी, जेसी मयूर हेडा, जेसी अमित साबू, छात्र शिवम सलामपुरिया, संकल्प गव्हाणे, श्रेयस बर्डे, महिमा गोया, रोहन अग्रवाल, सिमरन अग्रवाल मौजूद थे.