एक माह में 585 कॉल आयी 112 हेल्पलाईन पर
सर्वाधिक कॉल महिलाओं की समस्याओं को लेकर
-
पूछताछ सहित विभिन्न वारदातों की जानकारी देने भी आयी कॉल
-
शहर पुलिस ने हर कॉल को किया रिसीव और रिस्पॉन्ड
अमरावती/प्रतिनिधि दि.25 – विगत माह अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में 100 यानी एक शून्य शून्य की पुरानी व्यवस्था के बदले 112 यानी वन वन टू हेल्पलाईन क्रमांक को अमल में लाया गया. इसके बाद विगत 14 सितंबर से 15 अक्तूबर के दौरान इस हेल्पलाईन नंबर पर कुल 585 कॉल रिसीव की गई. जिन्हें त्वरित रिस्पॉन्ड भी किया गया. इसमें सर्वाधिक 115 कॉल महिलाओं से संबंधित मामलों को लेकर थी. जिनमें पुलिस द्वारा ‘क्विक एक्शन’ लिया गया. वहीं दूसरे स्थान पर 95 कॉल पूछताछ अथवा कोई जानकारी प्राप्त करने हेतु की गई थी और तीसरे स्थान पर 93 कॉल घरेलू हिंसा से संबंधित रही.
इसके अलावा सडक हादसों, बुुजुर्ग नागरिकों की जानकारी, चोरी व छीना-झपटी जैसी वारदातों तथा शव एवं गुम वस्तू के संदर्भ में सूचना देने के लिए भी 112 के नये हेल्पलाईन क्रमांक पर इस दौरान बडी संख्या में नागरिकों द्वारा कॉल किये गये. शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह की देखरेख में पुलिस नियंत्रण कक्ष द्वारा हर कॉल को रिसीव करते हुए प्रत्येक कॉलकर्ता तक आवश्यक जानकारी व सहायता पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
-
किस मामले को लेकर कितनी कॉल
– महिला संबंधी – 115
– पूछताछ संबंधी – 95
– घरेलू हिंसा – 93
– अपराध संबंधी – 77
– हादसे संबंधी – 47
– जानकारी संबंधी – 33
– जानवरो संबंधी – 33
– लापता के मिलने संबंधी – 20
– सिनिअर सिटीझन संबंधी – 18
– चोरी संबंधी – 16
– झगडे-फसाद संबंधी – 10
– छोटे बच्चों संबंधी – 9
– शराब संबंधी – 8
– शव संबंधी – 4
– गुमशूदा वस्तू संबंधी -2
– कुल – 585