मंडी चुनाव के मैदान में 586 प्रत्याशी
आज नामांकन वापसी के अंतिम दिन 542 ने पीछे खींचे अपने कदम
* जिले की 12 मंडियों के 216 संचालकों के लिए 28 व 30 अप्रैल को चुनाव
* सहकार क्षेत्र की राजनीति अब पकडेगी असली रफ्तार
अमरावती/दि.20 – आगामी 28 व 30 अप्रैल को अमरावती जिले की 12 कृषि उत्पन्न बाजार समितियों के 18-18 सदस्यीय संचालक मंडलों का चयन करने हेतु चुनाव होने है. इस चुनाव हेतु चलाई जा रही है. निर्वाचन प्रक्रिया के तहत आज नामांकन वापिस लेने का अंतिम दिन था और नामांकन वापसी का समय समाप्त होने तक पूरे जिले में कुल 1139 प्रत्याशियों में से 542 प्रत्याशियों द्बारा अपने नामांकन पीछे ले लिए गए. जिसके चलते अब कुल 216 संचालक पदों के लिए 12 फसल मंडियों के चुनावी मैदान में कुल 586 प्रत्याशी शेष बचे हुए है. जिनके बीच अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों में संचालक पद की दावेदारी के लिए मुकाबला होगा. इसके साथ ही अब सहकार क्षेत्र की राजनीति सही मायनों में रफ्तार पकडती नजर आएंगी और अलग-अलग पैनलों की घोषणा होने के साथ ही मंडी चुनाव के प्रचार का दौर तेज होगा.
बता दें कि, प्रत्येक फसल मंडी में कुल 18 संचालक चुने जाते है. जिनमें सेवा सहकारी सोसायटी निर्वाचन क्षेत्र से 11, ग्रापं निर्वाचन क्षेत्र से 4, अडत व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र से 2 तथा हमाल-मापारी निर्वाचन क्षेत्र से 1 संचालक का निर्वाचन होता है. इसमें भी सेवा सहकारी सोसायटी निर्वाचन क्षेत्र में सर्वसाधारण गुट से 7, ओबीसी संवर्ग से एक, विजेएनटी से एक व महिला संवर्ग से 2 संचालक चुने जाते है. प्रत्येक फसल मंडी में 18 संचालक होते है और जिले में कुल 12 फसल मंडियां है. जिनमें एक साथ मंडी संचालक पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. जिसके चलते जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्रों में इस समय सहकार क्षेत्र की राजनीति गरमाई हुई है. खास बात यह है कि, यद्यपि यह चुनाव विशुद्ध तौर पर सहकार क्षेत्र का चुनाव है. किंतु इस चुनाव के नतीजे का असर राजनीतिक क्षेत्र पर भी पडता है. जिसके चलते तमाम राजनीतिक दलों व नेताओं की भी मंडी चुनाव में अच्छी खासी रुची रहती है. विशेष तौर पर अमरावती व अचलपुर जैसे करोडों रुपए का सेस कमाने वाली बडी फसल मंडियों पर अपना दबदबा व वर्चस्व बनाए रखने की सभी राजनीतिक दलों व नेताओं में होड मची रहती है.
* फसल मंडी निहाय मैदान में बचे प्रत्याशियों की संख्या
फसल मंडी कुल प्रत्याशी नामांकन वापिस शेष प्रत्याशी
अमरावती 194 114 80
अचलपुर 99 37 62
अंजनगांव सुर्जी 135 88 47
चांदूर रेल्वे 42 06 36
नांदगांव खंडे. 79 30 49
मोर्शी 123 70 53
तिवसा 56 18 38
चांदूर बाजार 79 32 47
धारणी 100 71 29
दर्यापुर 88 33 55
वरुड 54 11 43
धामणगांव रेल्वे 79 32 47
कुल 1128 542 586
* पडताल में 90 नामांकन हुए थे खारिज, 10 की अपील हुई स्टैंड
विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत 6 अप्रैल को सभी नामांकनों की पडताल के बाद 90 नामांकनों को अलग-अलग कारणों के चलते संबंधित चुनाव निर्णय अधिकारियों द्बारा खारिज कर दिया गया गया था. जिस के बाद 35 इच्छूकों ने डीडीआर के पास अपील की थी. जिसमें से अलग-अलग फसल मंडियों के 10 प्रत्याशियों की अपील स्टैंड हुई थी और उन्हें फसल मंडी चुनाव लडने का मौका दिया गया था. वहीं अब नामांकन वापसी के अंतिम दिन रिकॉर्ड 542 इच्छूकों ने अपने नामांकन पीछे लिए है. जिसके चलते अब मैदान में 586 दावेदार बचे हुए है.