-
385 ने पहला व 201 ने दूसरा डोज लगवाया
अमरावती/प्रतिनिधि दि.23 – जिले में जारी कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान की रफ्तार पहले की तुलना में कुछ हद तक सुस्त दिखाई दे रही है. इसमें भी यह विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत तीन-चार दिनों तक टीकाकरण काम ही बंद था. वहीं गत रोज जिले के केवल 7 टीकाकरण केंद्रों पर कुल 586 लोगों ने कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन लगवायी. इसमें से 385 ने पहला तथा 201 नागरिकों ने दूसरा प्रतिबंधात्मक डोज लगवाया. ऐसे में अब वैक्सीन प्राप्त करनेवाले लाभार्थियों की संख्या अमरावती जिले में 7 लाख 70 हजार 586 पर जा पहुंची है. जिसमें से 5 लाख 72 हजार 958 ने पहला व 1 लाख 97 हजार 628 ने पहले डोज के बाद दूसरा डोज लगवा लिया है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत एक सप्ताह के दौरान अमरावती जिले में केवल 20 हजार प्रतिबंधात्मक डोज ही लगाये गये.
वहीं संभाग के पांचों जिलोंं में गत रोज 91 टीकाकरण केंद्रों पर 7 हजार 294 लोगों ने कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया. जिसमें 4 हजार 331 ने पहला तथा 2 हजार 963 ने दूसरा डोज प्राप्त किया. संभाग के पांचों जिलों में अब तक 30 लाख 62 हजार 531 प्रतिबंधात्मक डोज लगाये जा चुके है. जिसके तहत 23 लाख 18 हजार 139 लोगों ने पहला तथा 7 लाख 44 हजार 392 लोगों ने पहले के डोज के साथ ही दूसरा डोज लगवाया है.