कल शासकीय फार्मसी कॉलेज में शुुरु होगी 5 जी लैब
पीएम मोदी के हाथों होगा ऑनलाइन उद्घाटन

अमरावती /दि.26– केंद्र सरकार द्वारा देश में चलाए जा रहे 5 जी लैब प्रकल्प अंतर्गत स्थानीय सरकारी औषध निर्माणशास्त्र महाविद्यालय का चयन हुआ है और इस महाविद्यालय में यह प्रकल्प शुरु करने की मंजूरी भी मिल गई है. जिसके पश्चात कल 27 अक्तूबर को सुबह 8 से 12 बजे के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इस लैब का ऑनलाइन तरीके से शुभारंभ किया जाएगा. इस उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण संस्था के सभागृह सहित अभियांत्रिकी महाविद्यालय के सिविल एवी हॉल में दिखाया जाएगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए फार्मसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस.एस. खडबडी ने सभी संबंधितों को इस अवसर पर उपस्थित रहने का आवाहन किया है. साथ ही बताया है कि, समूचे देश में औषधशास्त्र निर्माण विभाग से केवल अमरावती के शासकीय फार्मसी कॉलेज का भी 5 जी लैब के लिए चयन हुआ है. यह संस्था सहित अमरावती शहर व जिले के लिए गौरव वाली बात है. इसका श्रेय उच्च व तंत्रशिक्षा संचालक, सभी सहसंचालक तथा संस्था के प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों द्वारा किए गए परिश्रम को जाता है.