
* विद्यापीठ का 39वां दीक्षांत समारोह परसों
* 46,380 विद्यार्थियों को मिलेगी पदवी
* कुलगुरु डॉ. येवले की पत्रकार परिषद
अमरावती/दि.22- संगाबा अमरावती विवि अपनी स्थापना के चार दशक पूर्ण कर रही हैं. विवि का 39वां दीक्षांत समारोह परसों 24 जून को सुबह 11 बजे पोटे शिक्षा संस्थान परिसर के विशालकाय स्वामी विवेकानंद सभागार में कुलपति तथा राज्यपाल रमेश बैस की अध्यक्षता में होने जा रहा है. यह जानकारी आज पूर्वान्ह विद्यापीठ में आयोजित प्रेस वार्ता में कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले ने दी. उन्होंने बताया कि, समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उच्च शिक्षा मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे.
कुलगुरु ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अकोला की मल्हारा गौरी प्रशांत तथा मराठी विभाग की चांदनी शाह ने 6-6 स्वर्ण पदक और 1-1 नकद पुरस्कार जीता है. ऐसे ही यवतमाल के जगदंबा इंजी. कॉलेज के छात्र आशुतोष राठोड ने 5 स्वर्णपदक प्राप्त किए हैं. 63 छात्राओं व 23 छात्रों को 86 पदक देकर सम्मान किया जाएगा. चार नए गोल्ड मेडल इस वर्ष से शुरु किए जाने की जानकारी भी कुलगुुरु ने दी.
* 249 विद्यार्थियों को डॉक्टरेट
कुलगुरु ने बताया कि, ग्रीष्मकालीन 660 परीक्षा का संचालन किया गया. उसमें लगभग 3 लाख 15 हजार परीक्षार्थी सहभागी है. परसों होने वाले दीक्षांत समारोह में 46,144 उपाधी और 236 पदवीका प्रदान की जाएगी. ऐसे ही इस बार 249 संशोधकों को आचार्य की पदवी से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ अब तक अमरावती विवि से डॉक्टरेट प्राप्त विद्यार्थियों की संख्या 5 हजार को पार कर गई है. पत्रकार परिषद में कुलगुरु के साथ प्र-कुलगुरु डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, वित्त व लेखा अधिकारी डॉ. नितिन कोली, परीक्षा संचालिका मोनाली तोटे पाटिल, ज्ञानस्त्रोत केंद्र संचालिका डॉ. वैशाली गुडधे, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विलास नांदूरकर उपस्थित थे.
* वीएमवी से बसों की सुविधा
दीक्षांत समारोह हेतु विद्यार्थियों के लिए वीएमवी से पी.आर. पोटे एज्युकेशन गु्रप कठोरा तक जाने और आने के लिए 3 बसों की व्यवस्था 24 जून को की गई है. ऐसे ही दीक्षांत समारोह यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा.