दिनदहाडे लूटपाट करनेवाले 6 आरोपियों को पकडा
ग्रामीण अपराध व मोर्शी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
अमरावती/दि. 16 – मोर्शी के तलणी फाटे के पास दो दिन पहले मालवाहक ट्रक को रोककर ट्रक चालक और क्लिनर से हथियार की नोंक पर दिनदहाडे 3 लाख रुपयों की नगद सहित अन्य सामग्री की लूटपाट करनेवाले अमरावती के 6 लूटेरों को 24 घंटे के भीतर ग्रामीण एलसीबी और मोर्शी पुलिस ने हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए लूटेरों में अमरावती के गुलिस्तानगर निवासी राजा उर्फ नावेद खान नियामत खान, हबीबनगर रिजू उर्फ सैयद रिजवान गैसउद्दीन, गुलिस्तानगर निवासी नावेद तेजा उर्फ अर्शद अब्दूल रशीद, पप्पू उर्फ शेख निसार शेख इब्राहीम, गोलू उर्फ गुलाम आरीफ गुलाम दस्तगीर व अकबर नगर निवासी मोहम्मद जुनेद अब्दुल रशीद का समावेश है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार गत 14 जुलाई को मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले तलणी फाटे के पास कुछ बदमाशों ने एक मालवाहक ट्रक को रोका था. इसके बाद ट्रक क्लीनर और चालक को ट्रक के नीचे उतारकर लात और मुक्कों से पीटकर उनके पास से 3 लाख 60 हजार 725 रुपयों की रकम लूट ली थीं. जिसके बाद मोर्शी पुलिस थाने में धारा 394,34 के तहत अपराध दर्ज किया गया. ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए ग्रामीण अपराध शाखा टीम को लूटेरों को तत्काल पकडने के आदेश दिए. ग्रामीण एलसीबी के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे ने मामले को उजागर करने के लिए तीन अलग-अलग टीमें तैयार की. इसके बाद तीनों टीमों को अलग-अलग दिशा में जांच के लिए भेज दिया. इस समय पुलिस को खबर मिली कि गुलिस्ता नगर में रहनेवाला राजा उर्फ नावेद पैसे उडा रहा है और वह कहीं जाने की फिराक में वेलकम पाईंट पर खडा है. जबकि उसकी घर की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. जिसके बाद ग्रामीण एलसीबी की टीम ने वेलकम पाईंट पर 16 जुलाई की दोपहर में जाल बिछाया. इस समय राजा उर्फ नावेद व उसके साथ एक व्यक्ति पीठ पर बैग लटकाए दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस ने बड़ी चतुरायी से दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया. राजा उर्फ नावेद से पैसों के बारे में पूछताछ करने और कहां जाने की बात पूछने पर पहले तो उसने टालमटोल जवाब दिए. लेकिन जब पुलिस ने अपने तेवर दिखाए तो उसने बताया कि मोर्शी में एक ट्रक को रोककर चालक व क्लीनर को पीटकर उनके पास से नगद 3 लाख 60 हजार 725 रुपए लूटे है. वह और उसका साथी पुणे जा रहे थे. राजा ने यह भी बताया कि लूटपाट में उसके साथ अमरावती के ही अन्य साथी है. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल अन्य फरार आरोपियों को भी हिरासत में लिया. इसके बाद 6 लूटेरों के पास से नगदी तीन लाख सहित अन्य सामग्री कुल 6 लाख 5 हजार 550 रुपयों का माल जब्त किया . पश्चात लूटेरों को मोर्शी पुलिस के हवाले किया गया. यह कार्रवाई जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन., अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे, मोर्शी उपविभागीय पुलिस अधिकारी कविता फडतारे के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे, मोर्शी पुलिस थाना निरीक्षक सोलंके के नेतृत्व में अपराध शाखा के पीएसआई सूरज सुसतकर , आशीष चौधरी, तस्लीम शेख, मूलचंद भांबुरकर, संतोष मुंदाने, दीपक उईके, सचिन मिश्रा, शकील चव्हाण, दीपक सोनालेकर, युवराज मानमोठे, अमित वानखडे, चेतन दूबे, स्वपनिल तंवर, नीलेश डांगोरे, रविंद्र बावणे, पुरुषोत्तम यादव, संतोष तेलंग, मंगेश लकडे, बलवंत दाभणे, अक्षय हरणे, सागर धापड, चालक तेलगोटे, मानकर, शिरसाठ, मोर्शी थाने के पीएसआई सचिन भोंडे, राजू मडावी, संदीप वानखडे, विष्णू पवार ने की.