अमरावती/दि.24 – शहर में होने वाली साइकिल चोरियों की घटना का गाडगेनगर पुलिस के दलबल ने पर्दाफाश करते हुए एक नाबालिग के पास से 6 साईकिलें जब्त की है.
मिली जानकारी के अनुसार गाडगेनगर थाना क्षेत्र के रामपुरी कैम्प निवासी शंकर पमनानी ने साइकिल चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में शंकर पमनानी ने बताया कि जयसियाराम नगर में रहने वाले एक नाबालिग ने उनके मालिकाना हीरो प्रिंटमॅक कंपनी की साइकिल चुरायी है. जिसके बाद गाडगेनगर पुलिस ने नाबालिग की खोजबीन कर उसके पालक के समक्ष कब्जे में लेकर पूछताछ की. इस समय नाबालिग ने 6 साइकिलें चुराने की बात कबूली. इसके बाद बालक व्दारा अलग-अलग स्थानों पर बेची गई साईकिलें जब्त की गई. इस दौरान पुलिस ने हरकुलस रोडियो कंपनी की ऑरेंज कलर फ्रेम गियर वाली दो साइकिले, होगरेसर 6061 कंपनी की पीले कलर फे्रेम गियर वाली एक साइकिल, ऑरेंज कलर की पेंट मारी गई गियर साइकिल एक, रोडेड कंपनी की नीले रंग की फ्रेम वाली 1 साइकिल सहित 58 हजार रुपए का माल जप्त किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त आरती सिंग, पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले के मार्गदर्शन में एपीआइ महेश इंगोले, पीएसआय राजेन्द्र जडाले, पुलिस कर्मी शेखर गेडाम, सुहास पाटील, दाऊ देशमुख, रोशन वडाले, उमेश भोपते, निलेश वंजारी, जयसेन ने की.