अमरावतीमुख्य समाचार

६ कोरोनासंक्रमितों की मृत्यु

मृतकों का आंकडा पहुंचा २०४ तक

अमरावती/दि.१४– जिले में बीते २४ घंटे में ६ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जिसके चलते कोरोना संक्रमित मृतकों का आंकडा २०४ तक पहुंच गया है. जिला शल्यचिकित्सक कार्यालय की ओर से उपलब्ध रिपोर्ट के अनुसार मृत व्यक्तियों में उत्तमनगर में रहनेवाले ६५ वर्षीय पुरूष, मोर्शी के ४५ वर्षीय महिला, वरूड़ के मांगरूली निवासी २९ वर्षीय पुरुष्ज्ञ, शेंदुरजना खुर्द के ६० वर्षीय पुरुष, बडनेरा के ४१ वर्षीय पुरुष व अमरावती के सार्सी निवासी ३८ वर्षीय पुरुष का समावेश है.

Back to top button