महाराष्ट्रमुख्य समाचार

12 वीं के विद्यार्थियों को 6 मार्क

अंग्रेजी पर्चे की भूल

* बोर्ड द्बारा घोषणा
मुंबई  / दि. 4- महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अंग्रेजी भाषा के पर्चे में हुई गलती को स्वीकार करते हुए उस प्रश्न विशेष को हल करने का प्रयत्न करनेवाले विद्यार्थियों को 6 मार्क देने की घोषणा की है.े बोर्ड ने आज बताया कि कक्षा 12 वीं के पहले ही अंग्रेजी पेपर में प्रश्न क्रमांक 3 में कविताओं पर आधारित प्रश्न पूछे गण् थे. जिसमें दो प्रश्न छापे गए और तीसरे प्रश्न की बजाय सीधे उत्तर छाप दिया गया. जिससे विद्यार्थी संभ्रम में पड गए. विद्यार्थियों की दुविधा देखते हुए बोर्ड ने 3 मार्च को विषयतज्ञ एवं सभी प्रमुख नियामक की संयुक्त सभा बुलाई. सभा के अहवाल के आधार पर त्रुटिपूर्ण प्रश्न के लिए विद्यार्थियों को 6 अंक देने का निर्णय किया गया है. बोर्ड ने स्पष्ट किया कि विद्यार्थियों पर कोई अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. प्रश्न 3 के किसी भी 2 पर्याय का उत्तर देनेवाले विद्यार्थी को यह 6 मार्क मिलेंगे.

* गणित का पर्चा दोबारा नहीं
बोर्ड ने गणित विषय का पेपर दोबारा लेने की संभावना से इनकार कर दिया. बोर्ड की सचिव अनुराधा ओक ने स्पष्ट किया कि स्क्रीन शॉट में स्पष्ट है कि पर्चा 10.57 को भेजा गया है. बोर्ड के अनुसार बुलाढाणा जिले के सिंधखेड राजा में पर्चा लीक की घटना की पुलिस जांच कर रही है. अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. पेपर दोबारा नहीं लिया जायेगा. विद्यार्थी हित में यह निर्णय किया गया है.

Related Articles

Back to top button