अकोलामुख्य समाचार

अकोला होकर गुजरेगी ६ विशेष रेलगाडियां

लंबे समय बाद रेल्वे स्टेशन पर दिखेगी चहल-पहल

अकोला/प्रतिनिधि दि.१२ – अनलॉक-४ अंतर्गत रेल्वे के यात्री यातायात को धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है. जिसके तहत मध्य रेल्वे द्वारा गुजरात से उडीसा के बीच तीन विशेष रेलगाडियां चलाना शुरू किया जा रहा है. शनिवार १२ सितंबर से शुरू हो रही ये तीनों रेलगाडिया अकोला रेल्वे स्टेशन से होकर गुरजेंगी और इन्हें अकोला रेल्वे स्टेशन पर स्टॉपेज भी दिया जायेगा. ऐसे में अप व डाउन ट्रैक पर शुरू की जानेवाली इन रेलगाडियों की वजह से जहां एक ओर अकोलावासियोें को काफी सुविधा होगी. वहीं दूसरी ओर लंबे समय बाद अकोला रेल्वे स्टेशन पर चहल-पहल दिखाई देगी. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गाडी संख्या ०२८३४ अप खुर्दा रोड-अहमदाबाद विशेष ट्रेन १२ सितंबर से प्रत्येक गुरूवार, शुक्रवार व शनिवार को शाम ६.४० बजे खुर्दा रोड से रवाना होगी और तीसरे दिन प्रात: ७.२५ बजे अहमदाबाद पहुचेंगी. यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को शाम ६.२५ बजे अकोला स्टेशन पर आयेगी. इसी तरह गाडी संख्या ०२८४४ डाउन अहमदाबाद-खुर्दा रोड ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार, रविवार व सोमवार को प्रात: ६.३५ बजे अकोला स्टेशन पर आयेगी. इसके अलावा गाडी संख्या ०८४०१ अप खुर्दा रोड-ओखा विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार को २.१० बजे अकोला स्टेशन आयेगी और गाडी संख्या ०८४०२ डाउन ओखा-खुर्दा रोड विशेष ट्रेन प्रत्येक गुरूवार की शाम ६.३५ बजे अकोला स्टेशन पर पहुचेंगी. वहीं गाडी संख्या ०२९७४ अप खुर्दारोड-गांधीधाम विशेष ट्रेन प्रत्येक रविवार की दोपहर १२.१९ बजे अकोला स्टेशन पर आयेगी और गाडी संख्या ०२९७३ डाउन गांधीधाम-खुर्दा रोड ट्रेन प्रत्येक गुरूवार को अपरान्ह ४.४० बजे अकोला स्टेशन पहुचेगी. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इस समय अकोला रेल्वे स्टेशन से अहमदाबाद-हावडा, मुंबई-हावडा व अहमदाबाद-पुरी ये तीन अप व डाउन विशेष रेलगाडियां साप्ताहिक तौर पर दौड रही है. वहीं अब इनमें तीन-तीन अप व डाउन रेल गाडियां जुडने जा रही है. ऐसे में अब यहां से बहुत जल्द १२ विशेष रेलगाडिया दौडती दिखाई देगी.

Back to top button