महाराष्ट्रमुख्य समाचार

60 प्रतिशत कॉलेज का मूल्यांकन नहीं

विपक्ष के नेता पवार को चिंता

मुंबई/दि.13- प्रदेश के लगभग 60 प्रतिशत महाविद्यालयों का नैक मूल्यांकन नहीं हो पाया है. जिससे विद्यार्थी और पालकवर्ग में चिंता है. कॉलेजस की मान्यता खतरे में आ जाती है इसलिए विपक्ष के नेता अजीत पवार ने नैक मूल्यांकन हेतु राज्य शासन से पहल करने की मांग की है.
उन्होंने बताया कि 1172 अनुदानित कॉलेजस में से 1101 कॉलेज का नैक मूल्यांकन हो गया है. वहीं 2141 गैर अनुदानित महाविद्यालयों में से केवल 138 ने नैक मूल्यांकन प्राप्त किया है. प्रत्येक 3 वर्ष में पुन: मूल्यांकन बंधनकारक है. विद्यार्थियों को दाखिले में दिक्कत आती है. प्रदेश के शिक्षा संचालक ने भी मूल्यांकन रहित महाविद्यालयों में प्रवेश नहीं ले पाने की घोषणा की. जिससे विद्यार्थी दिक्कत में आ गए है.

 

Related Articles

Back to top button