अमरावतीमुख्य समाचार

60 हजार पर्यावरण पूरक मूर्तियां बाजार में उपलब्ध

गणेशोत्सव की तैयारियां हुई तेज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.31 – गणेशोत्सव की तैयारियां तेजी से जारी है. जिसके चलते पर्यावरण पूरक मूर्तियां भी उपलब्ध करायी जा रही है. अब तक 60 हजार मूर्तियां नेहरु मैदान में बिक्री के लिए उपलब्ध करायी गई है.
यहां बता दें कि प्लास्टर ऑफ पेरिस का इस्तेमाल कर तैयार की जाने वाली मूर्तियां पानी में घुलती नहीं है. इसके अलावा मूर्ति को चमकाने के लिए उपयोग में लाये जाने वाले रासायनिक रंगों से पर्यावरण को हानि पहुंचती है.
गणेशोत्सव के दरमियान मिट्टी की मूर्तियों का उपयोग बड़े पैमाने पर करने के लिए जनता की ओर से जनजागृति की जा रही है. इसके अलावा नागरिकों को मिट्टी से बनाई गई मूर्तियां ही उपलब्ध कराने के लिए बार-बार मूर्तिकार संगठनों की बैठक लेकर मिट्टी की मूर्तियां बनाने के लिए प्रेरित किया जाता है. शहर में कुछ मूर्तिकारों व्दारा मिट्टी की मूर्तियां बनाने की शुरुआत की गई है. वर्ष 2017 में 6 हजार, 2018 में 6 हजार, 2019 में 18 हजार, 2020 में 53 हजार मूर्तियां तैयार की गई. वहीं इस वर्ष 1 लाख 50 हजार मिट्टी की गणेश मूर्तियां शहर के मूर्तिकारों ने तैयार की है. अमरावती शहर के लिए लगभग 60 हजार मूर्तियों की आवश्यकता है. शहर के नागरिकों की जरुरत को पूरा करने के बाद मूर्तियां शहर से बाहर बिक्री के लिए मूर्तिकारों व्दारा भेजी जाएगी.
नेहरु मैदान में पर्यावरण पूरक गणेश मूर्तियां बिक्री के लिए उपलब्ध कराई गई है. मनपा प्रशासन ने गणेश भक्तों से अपील की है कि मूर्तिकारों व्दारा बनाई गई मिट्टी की गणेश मूर्तियां ही खरीदी जाये.

Back to top button