मुख्य समाचार

ग्रामीण क्षेत्रों से मिले ६०० कोरोना संक्रमित

अब तक ३१ संक्रमितों की हो चुकी मौत

  • २९२ को मिला डिस्चार्ज, २७७ एक्टिव पॉजीटिव 
  • शहरी इलाकों के साथ ही ग्रामीण में तेजी से फैल रहा कोरोना 

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – इस समय अमरावती शहर के साथ-साथ जिले के ग्रामीण इलाकों में बडी तेजी के साथ कोरोना का संक्रमण फैल रहा है और आये दिन जिले के किसी न किसी ग्रामीण इलाकों से कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा रहे है. बता दें कि, अमरावती जिले में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या १ हजार ८७२ पर जा पहुंची है. जिसमें से ८६ मरीजो की मौत हो चुकी है. इसमें से अमरावती जिला ग्रामीण पुलिस विभाग अंतर्गत कार्यरत ३४ पुलिस थाना क्षेत्रों में ६०० मरीज पाये गये है और ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक ३१ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं २९२ कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज पश्चात अस्पताल से डिस्चार्ज दिया जा चुका है और इस समय २७७ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है.  इस संदर्भ में हासिल की गई जानकारी के मुताबिक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक ५२ कोरोना संक्रमित परतवाडा में पाये गये. जिसमें से ६ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं २० लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज मिला है और २६ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का कोविड अस्पताल में इलाज जारी है. इन ५२ संक्रमितों में परतवाडा शहर के ४४, कांडली के ६, धोतरखेडा के १ तथा देवमाली के १ कोरोना संक्रमित व्यक्ति का समावेश रहा. वहीं अचलपुर शहर में अब तक कुल १५ कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये है. जिनमें से २ मरीजों की मौत हो चुकी है और २ मरीजों को इलाज पश्चात डिस्चार्ज मिला है. साथ ही ११ मरीजों का कोविड अस्पतालों में इलाज जारी है. इसके अलावा सरमसपुरा थाना क्षेत्र में अब तक ८ कोरोना संक्रमित पाये गये है. जिसमें से २ मरीजों को डिस्चार्ज मिल चुका है और ६ मरीजों का कोविड अस्पताल में इलाज जारी है. उधर आदिवासी बहूल धारणी क्षेत्र में अब तक ४६ कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये है. जिनमें तारूबांधा के १, टोली के १, धारणी शहर के १८, कुसुमकोट के ९, कलमखार के २ तथा कढाव के १ व्यक्ति सहित धारणी कोरोंटाईन सेंटर में रखे गये १२ लोगों का समावेश रहा. इन ४६ मरीजों में से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और ४१ लोगो को कोरोंटाईन सेंटरों से डिस्चार्ज मिल चुका है. वहीं केवल ४ मरीजों पर इलाज जारी है. इसके अलावा चिखलदरा में ५ लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. जिनमें चिखलदरा के ३ व तेलखार के २ मरीजों का समावेश रहा. यह पांचों मरीज फिलहाल कोविड अस्पताल में भरती है.  चांदूर बाजार में अब तक १९ कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. जिनमें हिरूलपूर्णा के २, चांदूर बाजार के ९, नानोरी के १, खराला के १, थूगांव qपपरी के ४, काजली के १ व पिम्परी पूर्णा के १ मरीज का समावेश रहा. इसमें से २ संक्रमितों की मौत हो चुकी है और ११ मरीजों को डिस्चार्ज मिल चुका है. साथ ही ६ मरीजों का कोविड अस्पताल में इलाज जारी है.  सिरजगांव परिसर से अब तक कुल १७ कोरोना संक्रमित पाये गये है. जिनमें खरपी के ३, सिरजगांव के ६, देउरवाडा के २, करजगांव वाडीपुरा के ४, सर्फापुर के १, गोqवदपुर के १ व्यक्ति का समावेश रहा. इन १७ संक्रमितों में से १ मरीज की मौत हो चुकी है व ५ लोगों को डिस्चार्ज मिल चुका है. वहीं ११ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का इलाज जारी है.  ब्राह्मणवाडा में अब तक १२ एक्टिव पॉजीटिव पाये गये है. जिनमें ब्राह्मणवाडा के २, घाटलाडकी के ३, वणी के १ व चिंचोली के ६ लोगो का समावेश रहा. इनमें से अब तक २ संक्रमितों की मौत हो चुकी है और ४ को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है. वहीं ६ मरीजों का कोविड अस्पताल में इलाज जारी है.  अंजनगांव में अब तक ३७ कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें अंजनगांव के ३६ तथा खिराला के १ व्यक्ति का समावेश रहा. इनमें से ३ की मौत हो चुकी है और २४ को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है. वहीं १० संक्रमितों का कोविड अस्पताल में इलाज जारी है. पथ्रोट परिसर में कोरोना के ७ संक्रमित पाये गये. जिनमें पथ्रोट के ४, काकडा के २ व परसापुर के १ व्यक्ति का समावेश रहा. इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है तथा २ अन्य को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है. वहीं ४ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का इलाज जारी है. रहिमापुर पुलिस थाना क्षेत्र में कोरोना के १४ संक्रमित मरीज पाये गये है. जिनमें रहिमापुर के १, विहिगांव बु. के ४, कापुसतलणी के ७, धुरतखेड के १ तथा सातेगांव के एक व्यक्ति का समावेश रहा. इनमें से १ व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं १२ लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज दिया जा चुका है और इस समय केवल १ व्यक्ति पॉजीटिव मरीज का इलाज जारी है. दर्यापुर परिसर में अब तक कोरोना के ३४ संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें दर्यापुर के १८, बाभली के ४, गायवाडी के ६, टाकली के ४ तथा लेहगांव रेल्वे के २ लोगों का समावेश है. इनमें से २ संक्रमितों की मौत हो चुकी है और १८ को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है. साथ ही १४ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का इलाज जारी है.  येवदा पुलिस थाना क्षेत्र में अब तक कुल ७ कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये है. जिनमें से १ की मौत हो चुकी है और १ को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है. साथ ही फिलहाल ५ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों पर इलाज जारी है. यहां पाये गये संक्रमितों में येवदा टाउन के ५, वडनेर गंगाई के १ तथा नांदरूण के १ व्यक्ति का समावेश रहा.  खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र में नरदोडा गांव निवासी ३ लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है. जिनका कोविड अस्पताल में इलाज जारी है.  चांदूर रेल्वे पुलिस थाना क्षेत्र में अब तक २९ कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और १४ को इलाज पश्चात डिस्चार्ज मिल चुका है, वहीं १४ अन्य मरीजों का कोविड अस्पताल में इलाज जारी है. यहां संक्रमित पाये गये लोगों में चांदूर रेल्वे के ८, पलसखेड के १६, भिलटेक के २, लालखेड के १, गौरखेडा के १ तथा मांजरी म्हसला के १ व्यक्ति का समावेश रहा. कुर्र्हा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अब तक कुल १७ कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से १ व्यक्ति की मौत हो चुकी है और ७ लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है. वहीं ९ लोगों का कोविड अस्पताल में इलाज जारी है. यहां संक्रमित पाये गये लोगों में आमदुनी के १, तिवसा के ३, सातरगांव के १, मोझरी के १, रघुनाथपूर के २ तथा शेंदूरजनाबाजार के १ व्यक्ति का समावेश रहा. दत्तापुर पुलिस थाना क्षेत्र में अब तक कोरोना के ३० संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें धामणगांव के २३, जलगांव आर्वी के ६, नांदगांव वाडी के १ व्यक्ति का समावेश रहा. यहां पर अब तक २ संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा १३ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है. इसके अलावा १५ लोगों को इलाज पश्चात अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है. वहीं तलेगांव तथा मंगरूल दस्तगीर में अब तक कोरोना का केवल एक-एक संक्रमित मरीज पाया गया है. इन दोनो मरीजो पर कोविड अस्पताल में इलाज जारी है.  मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र में अब तक कुल २२ कोरोना संक्रमित पाये जा चुके है. जिनमें मोर्शी के २१ तथा पिम्परी के १ व्यक्ति का समावेश रहा. यहां पर अब तक २ कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है और ४ एक्टिव पॉजीटिव पर कोविड अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं अन्य १६ लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है.  शिरखेड पुलिस थाना क्षेत्र में अब तक कोरोना के ४९ मरीज पाये गये है. जिनमें रोहनखेड के २, विचोरी के ४, काटकुंभ के १, काटसूर के १, रिध्दपुर के ५, नरपिंगलाई के २५, शिरज भिकमराया के ३, सावरखेड के ५ व राजूरवाडी के १ व्यक्ति का समावेश रहा. इनमें से २८ लोगों का कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है और २१ लोगों को डिस्चार्ज मिल चुका है.  बेनोडा पुलिस थाना क्षेत्र में हातूर्णा के २ तथा पेठ मांगरूली के २ ऐसे कुल ४ कोरोना संक्रमित पाये गये. जिनका कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है. वरूड पुलिस थाना क्षेत्र में अब तक कोरोना के ५० संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें वरूड के ३०, राजूरा बाजार के २, सुरली के १०, आमनेर के २ तथा जरूड के ६ लोगों का समावेश रहा. इनमें से २ लोगों की मौत हो चुकी है तथा १५ लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है. वहीं ३३ लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. शेंदूरजनाघाट पुलिस थाना क्षेत्र में अब तक ५ लोग कोरोना संक्रमित पाये जा चुके है. जिनमें शें. घाट के ४ व मालखेड के १ व्यक्ति का समावेश रहा. इसमें से एक व्यक्ति को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया जा चुका है. वहीं ४ लोगो पर कोविड अस्पतालों में इलाज जारी है.  आसेगांव पुलिस थाना क्षेत्र में अब तक कोरोना के २५ संक्रमित पाये जा चुके है. जिनमें से २१ को डिस्चार्ज मिल चुका है और ४ लोगों पर इलाज जारी है. इन संक्रमितों में वाकी रायपूर के २, पूर्णा नगर के २१, वातोंडा हिम्मतपूर के १, असदपूर के १ व्यक्ति का समावेश है. खोलापुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अब तक खोलापुर के ७, चंडिकापूर के १, qशगणापुर के २, बोरखडी खुर्द के १ व धामोरी मलकापुर के ४ ऐसे कुल १५ संक्रमित पाये गये. जिनमें से ७ को डिस्चार्ज मिल चुका है और ८ का इलाज जारी है.  नांदगांव खंडेश्वर परिसर में कोरोना के कुल ५ संक्रमित पाये गये है. जिनमें से २ का इलाज जारी है और ३ को डिस्चार्ज मिल चुका है. माहुली जहांगीर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अब तक ३६ कोरोना संक्रमित पाये गये है. जिनमें से १ की मौत हो चुकी है और १० को डिस्चार्ज मिल चुका है. साथ ही २५ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है. यहां पाये गये संक्रमितों में माहुली जहांगीर के २०, यावली शहीद के ७, नांदुरा लष्कर के १ तथा केकतपुर के ८ लोगों का समावेश रहा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button