अमरावतीमुख्य समाचार

जिले में 6040 ने लगवाया कोविड टीका

संभाग में अमरावती जिला टीकाकरण में सबसे अव्वल

  • अब तक 90.15 फीसद लक्ष्य हुआ पूर्ण

  • संभाग में भी टीकाकरण की स्थिति बेहतर

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३० – विगत 16 जनवरी से शुरू हुए कोविड टीकाकरण अभियान को अब 16 दिन पूर्ण हो चुके है. इस दौरान अमरावती जिले में 6 हजार 700 फ्रंट लाईन वर्कर्स को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाना अपेक्षित था. जिसमें से 90.15 फीसद यानी 6040 फ्रंट लाईन वर्कर्स यह टीका लगवा चुके है. वहीं इस दौरान संभाग में शामिल पांचों जिलाेंं में 26 हजार 500 लोगों को यह टीका लगाया जाना अपेक्षित था. जिसकी ऐवज में 74.85 फीसद यानी 19 हजार 836 लोग यह टीका लगवा चुके है. इसमें भी यह सर्वाधिक उल्लेखनीय है कि, इस टीकाकरण अभियान में अमरावती जिला पूरे संभाग में सबसे अव्वल स्थान पर है.
इस संदर्भ में स्वास्थ्य महकमे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस समय समूचे संभाग में कोविड टीकाकरण अभियान चलाने हेतु कुल 41 टीकाकरण केंद्र शुरू किये गये है. जहां पर रोजाना 4 हजार 100 फ्रंटलाईन वर्कर्स को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाना है. गत रोज शुक्रवार 29 जनवरी को संभाग में 2 हजार 620 फ्रंट लाईन वर्कर्स ने यह टीका लगवाया. यानी शुक्रवार को कुल तय लक्ष्य की तुलना में 60.90 फीसद काम हुआ. जिसमें अमरावती जिले में 11 टीकाकरण केंद्रों पर 945 यानी 85.91 फीसद फ्रंटलाईन वर्कर्स ने टीका लगवाया. वहीं अकोला में 6 केंद्रों पर 420, बुलडाणा में 10 केंद्रों पर 533, वाशिम में 5 केंद्रोें पर 287 तथा यवतमाल में 9 केंद्रोें पर 435 लोगोें ने यह टीका लगवाया. इसके साथ ही 16 जनवरी से लेकर अब तक अमरावती में 6 हजार 700 की ऐवज में 6 हजार 40, अकोला में 3 हजार 600 की ऐवज में 2 हजार 697, बुलडाणा में 7 हजार की ऐवज में 4 हजार 950, वाशिम में 3 हजार 500 की ऐवज में 2 हजार 481, यवतमाल में 5 हजार 700 की ऐवज में 3 हजार 668 फ्रंट लाईन वर्कर्स कोविड वैक्सीन का टीका लगवा चुके है.
बॉक्स
* अभियान की अब तक जिलानिहाय स्थिति
जिला लक्ष्य प्रत्यक्ष प्रतिशत
अमरावती 6700 6040 90.15
अकोला 3600 2697 74.92
बुलडाणा 7000 4950 70.71
वाशिम 3500 2481 70.89
यवतमाल 5700 3668 64.35
कुल 26500 19836 74.85

Related Articles

Back to top button