महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

सैनेटरी नैपकिन में छिपाया 612 ग्राम सोना

त्रिची/दि.21– यहां विमानतल पर एक घटना हुई. एक महिला ने सैनटरी नैपकिन में छिपाकर 612 ग्राम सोने की तस्करी का प्रयास किया. उसे कस्टम अधिकारियों ने खोज निकाला. 24 कैरेट सोना देखकर अधिकारी भी चकरा गए थे. महिला से पूछताछ जारी है.

Back to top button