61 वीं मराठी नाट्य स्पर्धा का हुआ समारोहपूर्वक उद्घाटन
अमरावती /दि.6- स्थानीय विएमवि परिसर स्थित संगीत सूर्य केशवराव भोसले सभागार में राज्यस्तरीय 61 वीं मराठी नाट्य स्पर्धा का समारोहपूर्वक उद्घाटन हुआ. राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की अध्यक्षता तथा पूर्व गृह राज्यमंत्री व विधायक डॉ. रणजीत पाटील एवं पूर्व महापौर विलास इंगोले की प्रमुख उपस्थिति में इस मराठी नाट्य स्पर्धा का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ नाट्यकर्मी राजाभाऊ मोरे को जीवन गौरव पुरस्कार प्रदान करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया. साथ ही नाट्य कला के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं एवं कलाकारों को स्मृतिचिन्ह देकर शुभकामनाएं दी गई.
61 वीं मराठी नाट्य स्पर्धा के शुभारंभ अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कलावंत भवन के निर्माण हेतु अपनी सांसद निधि से राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की. जिसका उपस्थितों ने करतल ध्वनी से स्वागत किया. इस समय भोसले सभागृह में नाट्य रसिकों की अच्छी खासी उपस्थिति रही. कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ. मधुरा कहाले द्बारा प्रस्तुत पसायदान से हुआ. कार्यक्रम में संचालन एवं आभार प्रदर्शन स्पर्धा के समन्वयक एड. चंद्रशेखर डोरले द्बारा किया गया. वहीं उद्घाटन समारोह के पश्चात रजनीश जोशी द्बारा लिखित एवं रिंकू सरोदे द्बारा दिग्दर्शित ‘भूल भिंगरी’ नामक नाटक की प्रस्तुती दी गई. जिसमें केवल 2 कलाकारों की ही भूमिकाएं थी. इस नाटक की प्रस्तुती ने सभी उपस्थितों का बेहद प्रभावित किया.