सालभर दौरान डफरीन में हुई 6945 प्रसूतियां
2,827 सामान्य व 4,118 सिजेरियन प्रसूतियों का समावेश
* 371 टीकाकरण शिविरों का भी हुआ आयोजन
* 17,923 प्रतिबंधात्मक टीके भी लगाये गये
अमरावती/दि.3 – स्थानीय जिला स्त्री रुग्णालय यानि डफरीन अस्पताल में शहर सहित जिलेभर से गर्भवती महिलाएं प्रसूति हेतु भर्ती कराई जाती है, जिसके चलते डफरीन अस्पताल को जिले का सबसे बडा सरकारी स्त्री अस्पताल माना जाता है. इस अस्पताल में वर्ष 2024 के दौरान 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक 6,945 गर्भवती महिलाओं की प्रसूतियां हुई. जिसमें से 2,827 महिलाओं की सामान्य प्रसूति तथा 4,118 महिलाओं की सिजेरिशन पद्धति से प्रसूति हुई. इसके अलावा इस एक वर्ष के दौरान जिला स्त्री अस्पताल में नवजात बच्चों हेतु 371 टीकाकरण शिविरों का आयोजन भी किया गया. जिसके तहत 17,923 प्रतिबंधात्मक टीके लगाये गये. जिनमें बीसीजी के 6,101, पोलियों के 6,442 तथा हेपेटाइटीस-बी के 5,380 प्रतिबंधात्मक टीकों का समावेश रहा.
* किस माह में कितनी प्रसूतियां
महिना सामान्य सिजेरियन कुल
जनवरी 275 351 626
फरवरी 253 341 593
मार्च 243 346 589
अप्रैल 198 306 504
मई 209 344 553
जून 208 298 506
जुलाई 219 331 550
अगस्त 223 359 582
सितंबर 256 365 621
अक्तूबर 266 352 618
नवंबर 271 356 627
दिसंबर 207 369 576
कुल 2,827 4,118 6,945
* प्रतिबंधात्मक टीकाकरण की महिना निहाय स्थिति
महिना शिविर बीसीजी पोलियो हेप-बी
जनवरी 31 520 554 570
फरवरी 29 483 526 552
मार्च 37 427 557 529
अप्रैल 30 398 439 429
मई 31 471 490 495
जून 30 428 446 445
जुलाई 31 417 479 480
अगस्त 31 552 553 88
सितंबर 30 602 596 204
अक्तूबर 30 670 700 506
नवंबर 30 585 571 567
दिसंबर 31 548 531 515
कुल 371 3,101 6,442 5,380