अमरावतीमुख्य समाचार

6 दिसं. से कोली महादेव समाज का राजस्व आयुक्तालय पर आमरण अनशन

पत्रवार्ता में दी गई आंदोलन की जानकारी

अमरावती/ दि. 4– आदिवासी कोली महादेव जनजाति की विभिन्न प्रलंबित मांगों की ओर बार- बार निवेदन देने के बावजूद भी राज्य सरकार द्बारा अनदेखी की जा रही है. ऐसे में राज्य सरकार का अपनी मांगों की ओर ध्यान दिलाने के लिए आगामी 6 दिसंबर से संभागीय राजस्व आयुक्तालय के समक्ष आदिवासी कोली महादेव जमात विकास संघ द्बारा आमरण अनशन करना शुरू किया जायेगा. इस आशय की घोषणा संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र जुवार व गजानन चुनकीकर द्बारा की गई. स्थानीय मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में उपरोक्त घोषणा करते हुए बताया गया कि डॉ. आंबेडकर महापरि निर्वाण दिवस का औचित्य साधते हुए राजेंद्र जुवार और गजानन चुनकीकर द्बारा यह अनशन किया जायेगा.
इस पत्रवार्ता में यह भी बताया गया कि अमरावती जिले के भातकुली व दर्यापुर तहसील अंतर्गत कुछ विशिष्ट गावों में आदिवासी कोली महादेव जनजाति का वास्तव्य है. वही अकोला सहित बुलढाणा, वाशिम व यवतमाल जिलेे में कोली महादेव जनजाति की अच्छी खासी जनसंख्या है. लेकिन इसके बावजूद कोली महादेव जनजातियों के आदिवासियों को उनके शैक्षणिक, सामाजिक, राजनीतिक लाभ से वंचित रखा जा रहा है और बिना शर्त जाति वैधता प्रमाणपत्र नहीं दिया जा रहा. जिसके चलते कोली महादेव जनजाति के आदिवासी समाज बंधु आरक्षण के लाभ से वंचित है. इस विषय को लेकर इससे पहले भी कई बार आंदोलन व अनशन किए जा चुके है. जिसकी ओर सरकार द्बारा कोई ध्यान नहीं दिया गया. ऐसे में अब आगामी 6 दिसंबर से संभागीय राजस्व आयुक्तालय के समक्ष आमरण अनशन करना शुरू किया जायेगा.
इस पत्रवार्ता में उमेश ढोणे, प्रकाश पाटिल, एड. डोंगरे, रघुनाथ खडसे, गजानन वानखडे और दादा जमादार आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button