अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

6 को मलकापुर क्रॉसिंग पर रास्तो रोको

संमपार गेट अचानक बंद करने का विरोध

अमरावती/ दि. 3-अमरावती- दर्यापुर रोड के रेलवे गेट नं.5 को बगैर पर्यायी व्यवस्था दिए अचानक बंद किए जाने से क्रोधित लोगों ने आगामी सोमवार 6 जनवरी को मलकापुर में रास्ता रोको आंदोलन करने का ऐलान किया है. प्रहार के नीलेश पानसे और अन्य त्रस्त नागरिक और विद्यार्थी आंदोलन का नेतृत्व करेंगे. पानसे ने कल ही इस बारे में सांसद से लेकर आला अधिकारियों को निवेदन दिया है.
निवेदन में पानसे ने 5 बातें मुख्य रूप से रखी. उसमें पर्यायी मार्ग रसूलपुर का कहा गया, इसका क्या आधार है ? इस रोड से पैदल चलना मुश्किल है, वाहन कैसे जायेंगे. कचरा डेपो रहने से यहां बाघ से खतरनाक कुत्तों का बोलबाला है, सडक का काम होने तक भी गेट बंद कर देने की हडबडी क्यों और यहां स्ट्रीट लाइट पर करोडों क्यों खर्च किए गये ?
पानसे ने विभागीय आयुक्त को भी निवेदन की कॉपी भेजी. उन्होंने कहा कि चित्रा चौक- नागपुरी गेट उडानपुल का काम बरसों से चल रहा है. जिससे वहां से आना जाना वाहन चालकों के लिए मुश्किल हो हो गया है. 10 मिनिट का काम घंटाभर बरबाद कर देता है. इसलिए सोमवार को मलकापुर में रास्ता रोको आंदोलन किया जायेगा.

Back to top button