तिरुपति/दि.4 – भगवान तिरुपति बालाजी मंदिर में सोमवार को एक ही दिन में 7.6 करोड रुपए का चढावा हुंडी में प्राप्त हुआ है. यह एक ही दिन में मंदिर को प्राप्त सर्वाधिक हुंडी बताई गई है. इस मंदिर को पहले ही विश्व का सबसे समृद्ध हिंदू मंदिर माना जाता है. सोमवार को वैकुंठ एकादशी का पर्व था. पिछली बार इसी पर्व पर 6.3 करोड रुपए की हुंडी प्राप्त हुई थी. वैकुंठ एकादशी के मौके पर तिरुपति संस्थान में आठ दिनों तक वैकुंठ व्दार खुला रहता है. जिससे संभावना है कि, आनेवाले दिनों में चढावा की राशि और बढेगी. इस वर्ष मंदिर को 1500 करोड का चढावा आने का अनुमान है. पिछले वित्त वर्ष में 839 करोड, 2020-21 में 445 करोड, 2019-20 में 1095 करोड, 2018-19 में 1052 करोड, 2017-18 में 991 करोड रुपए चढावा प्राप्त हुआ था.