अमरावतीमुख्य समाचार

7 आरोपियों पर लगा मोक्का

12 साल बाद मोक्का के तहत कार्रवाई

* डीसीपी विक्रम साली ने पत्रवार्ता में दी जानकारी
अमरावती/दि.5 – अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत अपराध और अपराधियों को नियंत्रित करने हेतु शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी द्बारा एक के बाद एक कार्रवाई का सत्र चलाया जा रहा है. जिसके तहत संगठित गिरोह के तौर पर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले 7 लोगों पर महाराष्ट्र संगठित अपराध प्रतिबंधक अधिनियम (मोक्का)-1999 की धारा 3 (1)(अ), 3 (2), 3 (4) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस आशय की जानकारी शहर पुलिस उपायुक्त विक्रम साली द्बारा आज अपने कक्ष में बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई. विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में करीब 12 वर्ष के बाद किसी अपराधिक गिरोह के सदस्यों पर मोक्का की धाराएं लगाई गई है.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, राजापेठ पुलिस थानांतर्गत भुतेश्वर चौक से कृपालसिंह बलवंतसिंह ठाकुर (24, रवि नगर) नामक कुरियर मैन शहर के अलग-अलग व्यापारियों से वसूली करने के बाद 8 लाख रुपए की नगद रकम लेकर जा रहा था. इस समय दुपहिया पर ट्रिपल सीट सवार होकर पहुंचे आरोपियों ने भुतेश्वर चौक में कृपालसिंह को चाकू से धारदार हथियार का धाक दिखाकर उसके पास से 8 लाख रुपए की रकम लूट ली. इस मामले में 18 मार्च को राजापेठ पुलिस द्बारा भादवि की धारा 397, 341, 120 (ब) व 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. मामले की जांच के दौरान कुल 7 आरोपी चिन्हित किए गए. जिसमें से शेख मुन्नु शेख सलीम (31, चांदनी चौक), इलियास अली अहमद अली (24, बिसमिल्ला नगर), सैयद समीर सैयद जमीर (30, ताज नगर) व तेजस संजय धोटे (21, नमूना गली) इन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पता चला कि, शेख मुन्नु शेख सलीम इस गैंग का मुखिया है, जो अपनी गैंग के सदस्यों के जरिए पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है. साथ ही इस गैंग के सदस्यों के खिलाफ शहर पुलिस आयुक्तालय के अलग-अलग पुलिस थानों में कई अपराधिक मामले भी दर्ज है. इस बात को ध्यान में रखते हुए शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी की अनुमति से कुरियर मैन के साथ हुई लूटपाट के मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ मोक्का की धाराएं भी लगाई गई. साथ ही इस मामले की जांच राजापेठ क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त बी. एस. गायकवाड पर सौंपी गई. लूटपाट के मामले की जांच करते हुए आरोपियों को पकडने की कार्रवाई राजापेठ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे, पुलिस निरीक्षक वी. वी. वाकसे, पीएसआई काठेवाडे, पोहेकां सागर सरदार, छोटेलाल यादव, ईश्वर चके्रे, नापोकां नरेश मोहरिल, मनीष कलंबे, अतुल संभे, रवि लिखितकर, सागर भजवगरे, विक्रम देशमुख, विलास उईके व विकास गुडधे द्बारा की गई थी.

Related Articles

Back to top button