देश दुनियामुख्य समाचार

भीषण हादसे में 7 इंजिनिअरिंग छात्रों की मौत

एसयुवी व पिकअप वाहन के बीच हुई टक्कर

गुवाहाटी/दि.29 – यहां से पास ही स्थित जलुकबाडी क्षेत्र में बीती रात पिकअप वाहन एवं एसयुवी कार के बीच हुई जोरदार टक्कर की वजह से एसयुवी में सवार 7 इंजिनिअरिंग छात्रों की मौत हो गई. वहीं कुछ अन्य गंभीर रुप से घायल हुए. आसाम स्थित इंजिनिअरिंग कॉलेज के 10 विद्यार्थी एसयुवी में सवार होकर जा रहे थे. लेकिन फ्लायओवर पर कार चालक का नियंत्रण छूट गया और यह एसयुवी वाहन फ्लायओवर पर खडे पिकअप वाहन से जाकर भिडने के बाद रोड डिवाइडर से जाकर टकरा गया. जिसकी वजह से 7 विद्यार्थियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 3 गंभीर रुप से घायल हो गए.

Back to top button