अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

लोक अदालत के जरिए निपटे 7 पारिवारिक विवाद

पारिवारिक अदालत की रही शानदार पहल

अमरावती /दि.14- स्थानीय पारिवारिक अदालत में आज शनिवार 14 दिसंबर को प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश एस. वी. यार्लगुड्डा के मार्गदर्शन के तहत राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था. जिसमें कुल 22 मामलों को आपसी समन्वय के साथ सुनवाई एवं निपटारे हेतु रखा गया था. इसमें से 7 मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा किया गया और खास बात यह रही कि, निपटारा किये गये 7 मामलों में से 1 मामले में संबंधित पक्षकारों ने आपसी विवाद मिटाते हुए एक बार फिर नये सिरे से अपना संसार शुरु करने का निर्णय लिया. वहीं शेष 6 मामलो में आपसी सहमति से दोनों पक्षों के बीच समझौते कराये गये.
इस लोक अदालत में तृतीय जिला न्यायाधीश श्रीमति पी. एन. राव ने पैनल जज तथा एड. कु. एस. डी. मेश्राम ने पैनल सदस्य के तौर पर काम का जिम्मा संभाला. साथ ही इस लोक अदालत को प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश एस. वी. यार्लगड्डा व जिला विधि सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमति एम. डी. कांबले ने सदिच्छा भेंट भी दी. इस लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने हेतु न्या. आर. आर. पोंदकुले के मार्गदर्शन में प्रभारी प्रबंधक विकास बोरोकार, लघुलेखक रोशना कोल्हे, कनिष्ठ लिपिक अलका चौबे व स्नेहा इंगोले एवं सिपाही राजेश मोहिते ने महत प्रयास किये.

Back to top button