अमरावतीमुख्य समाचार

डोंगरे के घर मिला 7 किलो गांजा

जेवड नगर में अपराध शाखा की रेड

अमरावती/दि.7- पुलिस की अपराध शाखा के एटीएस ने जेवड नगर में पेट्रोलिंग दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक घर पर छापा मारा. 7 किलो से अधिक मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा बरादम किया. लगभग 1.46 लाख रुपए का यह गांजा प्लास्टिक के बोरे में रखा गया था. आरोपी गजानन महादेव डोंगरे के विरुद्ध राजापेठ थाने में एनडीपीएस की धारा 20 व 22 के तहत अपराध दर्ज किए जाने की जानकारी सहायक पुलिस निरीक्षक ने दी. यह कार्रवाई सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक आयुक्त शिवाजी बचाटे और अपराध शाखा निरीक्षक सीमा दातालकर व गोरखनाथ जाधव के मार्गदर्शन में सपुनि योगेश इंगले, अजय गाडेकर, सुधीर सोनपराते, अमर बघेल, सैयद इमरान अली, विजय पेठे, सुधीर गुडधे, संदीप खंडारे ने की.

Back to top button