फ्लैट देने के नाम पर महिला के ८ लाख ऐठे
-
सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के वॉलकट कंपाउंड की घटना
-
पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया धोखाधडी का अपराध
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.१– महिला को फ्लैट स्कीम के अंतर्गत फ्लैट उपलब्ध कराने का ठेका महिला से ८ लाख रुपए ऐठ लिए. यह घटना सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के वॉलकट कंपाउंड परिसर में घटी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी करने का अपराध दर्ज किया है. गौरव सुरेशराव अर्डक (पोटे टाउनशीप, कठोरा रोड), निलेश रमेशराव ठाकरे ( रहाटगांव), विजय पेडेकर (खूषी रेसिडेन्सी, मनीपुर ले-आउट) व पवन कृष्णराव शेंडे (पुंडलिक बाबा नगर) यह चारों दफा ४२०, ३४ के तहत नामजद किये गए आरोपियों के नाम है.
शिकायतकर्ता महिला ने कल दोपहर २ बजे सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने महिला से फ्लैट खरीदने के लिए संपर्क साधा. फ्लैट स्कीम की योजना समझने के बाद महिला ने चारों आरोपियों को ८ लाख रुपए दिये. इसके बाद भी आरोपियों ने महिला को फ्लैट बनाकर न देते हुए धोखाधडी की. महिला ने इस बारे में उनसे पूछताछ की और रुपए भी मांगे. मगर आरोपियों ने महिला को गुमराह करते हुए रुपए नहीं लौटाए. आखिर महिला ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दी. जिसके आधार पर पुलिस ने उपरोक्त धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरु की.
तहकीकात कर कार्रवाई करेंगे
फ्लैट स्कीम के तहत महिला से ८ लाख रुपए लेने के बाद भी फ्लैट बनाकर न देते हुए महिला के साथ धोखाधडी की. इस मामले में पीडित महिला की शिकायत पर संबंधित चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी करने का अपराध दर्ज किया गया है. मामले की तहकीकात करने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
– शिवाजी बचाटे, थानेदार सिटी कोतवाली.