7 अक्तू. से श्री अंबादेवी नवरात्रोत्सव का प्रारंभ
अमरावती/प्रतिनिधि दि.5 – प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय श्री अंबादेवी मंदिर में श्री नवरात्रोत्सव के प्रारंभ अवसर पर पूरे धार्मिक विधि-विधान के साथ घट स्थापना की जायेगी. इसके साथ ही नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रोत्सव का प्रारंभ होगा. बता दें कि, इस वर्ष नवरात्रोत्सव का प्रारंभ आगामी गुरूवार 7 अक्तूबर से होने जा रहा है. इस उपलक्ष्य में अंबादेवी संस्थान में 7 अक्तूबर से विभिन्न धार्मिक आयोजन किये जायेंगे.
इन आयोजनों के तहत गुरूवार 7 अक्तूबर की सुबह संस्थान के सचिव रविंद्र कर्वे द्वारा सपत्निक पूजा-अर्चना करते हुए घटस्थापना की जायेगी. साथ ही प्रात: 8.30 बजे एड. दीपक श्रीमाली द्वारा सपत्नीक धर्म ध्वजारोहण किया जायेगा. इसके अलावा सभी 9 दिन रोजाना सुबह 5 बजे श्री अंबादेवी का सहस्त्रधारा अभिषेक होगा और रोजाना दोपहर 12 बजे आरती व नैवेद्य किया जायेगा. साथ ही गुरूवार 14 अक्तूबर को अपरान्ह 12 बजे महानवमी का होम शुरू होगा. जिसमें इस बार दीपा व रविंद्र खांडेकर तथा विजया व अनंत गुढे यजमान होंगे. वहीं प्रतिवर्ष विजयादशमी के अवसर पर निकलनेवाली सिमोल्लंघन की यात्रा गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी रद्द कर दी गई है. इसके अलावा 7 अक्तूबर से 13 अक्तूबर के दौरान प्रतिवर्षानुसार रोजाना दोपहर 4 से 6 बजे तक वंदनीय संत अच्यूत महाराज के शिष्य सचिनदेव महाराज द्वारा प्रवचन प्रस्तुत किया जायेगा. जिसका यूट्यूट, फेसबुक व स्थानीय चैनल के जरिये सीधा प्रसारण किया जायेगा.
श्री अंबादेवी संस्थान की ओर से जानकारी दी गई कि, नवरात्रोत्सव के दौरान अंबादेवी मंदिर संस्थान में कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करते हुए ही भाविकों को प्रवेश दिया जायेगा. अब यह मंदिर रोजाना सुबह 6.30 से शाम 8.30 बजे तक भाविक श्रध्दालुओं हेतु खुला रहेगा. वहीं अपरान्ह 12 से 12.30 बजे तक सैनिटाईजेशन हेतु मंदिर को बंद रखा जायेगा. इसके अलावा इस वर्ष प्रसाद, महाप्रसाद का आयोजन नहीं किया जायेगा. साथ ही मंदिर के भीतर हार, फुल, कुकु, ओटी का सामान तथा वस्त्र प्रावरण ले जाने की मनाही रहेगी. बल्कि यह सभी वस्तुएं मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही संकलित की जायेगी.