7 लोगों ने मिलकर बुजुर्ग किसान को उतारा मौत के घाट
खेती के विवाद को लेकर हुई हत्या, कुल्हाडी से काट डाला
यवतमाल/दि.13 – खेत से होकर गुजरने वाले रास्ते को लेकर चल रहे विवाद की वजह से 7 लोगों ने कुल्हाडी से सपासप वार करते हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग किसान को मौत के घाट उतार दिया. यह वारदात रविवार व सोमवार की दरम्यानी रात तहसील के वडगांव परिसर में घटित हुई. पश्चात वारदात में शामिल सातों आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया.
जानकारी के मुताबिक वडगांव निवासी पांडुरंग रामजी चव्हाण (60) का आरोपियों के साथ खेत के रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था और तहसीलदार द्बारा की गई मध्यस्थता के चलते पांडुरंग को अपने खेत में आने-जाने के लिए रास्ता दिया गया था. रविवार को पांडुरंग चव्हाण इसी रास्ते से गुजर रहा था. जब विशाल विठ्ठल राठोड, सोनू डोमा राठोड, इंदल उत्तम राठोड, राहुल संतोष जाधव, प्रकाश नरसिंह राठोड, तुषार भीमराव राठोड व कैलाश नरसिंह राठोड इन 7 लोगों ने पांडुरंग चव्हाण के साथ जमकर मारपीट करते हुए उसके सिर व गर्दन पर कुल्हाडी से घातक वार किए. इस समय पांडुरंग चव्हाण की चिख-पुकार सुनकर बगल के खेत मेें रहने वाले नागोराव रामचंद्र तिवस्कर (64, आमला) ने घटनास्थल की और दौड लगाई, तो आरोपियों ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद लहूलूहान पांडुरंग चव्हाण को तुरंत दिग्रस के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से यवतमाल के सरकारी अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन इलाज के दौरान पांडुरंग चव्हाण की मौत हो गई. इस मामले में दिग्रस पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया.