राज्य में 7 हजार किमी के अतिरिक्त रास्तों का होगा निर्माण
मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गये 10 महत्वपूर्ण निर्णय
मुंबई दि.14– राज्य मंत्रिमंडल की आज हुई बैठक में 10 महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. जिसके तहत राज्य मेें मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत 7 हजार किमी के अतिरिक्त रास्तों व पुलों का काम करने के साथ ही रेत के दाम निश्चित करने तथा इंटर्नशीप करने वाले विद्यार्थियों के विद्यावेतन में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया. इसके चलते सरकारी मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशीप करने वाले विद्यार्थियों को अब प्रतिमाह 18 हजार रुपए प्रदान किये जाएंगे. इसके साथ ही अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को दी जाने वाली मैट्रीकपूर्व छात्रवृत्ती योजना हेतु संशोधित मार्गदर्शक निर्देश जारी किये गये है और राज्य में 6 स्थानों पर नर्सिंग महाविद्यालय खोलने का भी निर्णय लिया गया है. इसके अलावा सायन कोलीवाला में रहने वाले सिंधी निर्वासितों की 25 इमारतों का म्हाडा द्वारा विकास करने एकात्मिक, औद्योगिक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को प्रोत्साहित करने तथा मुद्रांक शुल्क माफी में लीज का समावेश करने का निर्णय भी लिया गया.