
अमरावती/दि.2- शासकीय अस्पतालों में कार्यरत निवासी डॉक्टर्स के संगठन मार्ड ने विभिन्न प्रलंबित मांगों के लिए आज से हडताल शुरु कर दी. संगठन का दावा है कि, प्रदेश के सभी जिले मिलाकर 7 हजार से अधिक डॉक्टर हडताल में शामिल है. उधर मुंबई, अकोला, सोलापुर से भी मार्ड की हडताल सफल रहने का दावा किया जा रहा है. मुंबई के जेजे अस्पताल में मार्ड अध्यक्ष अविनाश दहीपले के नेतृत्व में आंदोलन हो रहा है. ऐसे ही सोलापुर में सौ निवासी डॉक्टर हडताल में सहभागी है.
मार्ड की डिमांड है कि सभी शासकीय, पालिका, महाविद्यालय में होस्टल की स्थिति ठीक नहीं, विद्यार्थियों को बडी परेशानी हो रही है. ऐसे ही सहयोगी और सहायक प्राध्यापकों के पद भी तत्काल भरने की मांग कर विविध प्रलंबित मांगों के लिए भी आवाज उठाई गई है. उधर प्रशासन का दावा है कि, हडताल के कारण मरीजों की सेवा में कोई दिक्कत नहीं आयी है. केवल कुछ मामलों में ऑपरेशन प्रलंबित किए गए है. यह भी उल्लेखनीय है कि डॉक्टर्स ने इमरजेंसी और आयसीयू सेवा में तत्पर रहने का वादा किया है.