अमरावतीमुख्य समाचार

7 को शहर में 6500 देंगे नीट

12 केंद्रों पर कडे नियम

अमरावती/दि.4- वैद्यकीय और दंत महाविद्यालय में प्रवेश के लिए ली जाती नीट आगामी रविवार 7 मई को दोपहर 2 से 5 बजे के सत्र में होगी. अमरावती शहर में 6500 के लगभग छात्र-छात्राएं इस टेस्ट में सहभागी होंगे. 12 केंद्रों पर टेस्ट के लिए आवश्यक इंतजाम किए जाने की जानकारी अमरावती में नीट के एग्जाम संयोजक तथा स्कूल ऑफ स्कॉलर्स के प्रिंसिपल लकडे सर ने दी. उन्होंने बताया कि, विद्यार्थियों से नीट एग्जाम के सभी नियम का पालन करने का अनुरोध वे करना चाहते हैं. उल्लेखनीय है कि वरुड में भी एक परीक्षा केंद्र रखा गया है जो न्यू ऑरेंज सिटी कॉन्वेट रहेगा. उसी प्रकार पी.आर. पोटे पाटिल इंटरनेशनल स्कूल, शिवाजी सायंस कॉलेज, इंडो पब्लिक स्कूल, सिपना कॉलेज, मातोश्री विमलाबाई देशमुख महाविद्यालय, के.के. केब्रिज स्कूल, मणिबाई गुजराती हाई स्कूल, गोल्डन किड्स, सेंट फ्रांसिस हाईस्कूल, स्कूल ऑफ स्कॉलर्स तथा शासकीय विदर्भ विज्ञान संस्थान में नीट परीक्षा केंद्र बनाए गए है. 270 कमरों का प्रबंध किया गया है. पर्याप्त स्टॉफ नियुक्त करने की जानकारी देते हुए लकडे सर ने बताया कि टेस्ट के नियमानुसार विद्यार्थियों को सेंटर पर प्रवेश दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि नीट एग्जाम के अनेक कडे नियम रहते है. विद्यार्थियों को पहनावे पर भी रुल्स लागू है. उसी प्रकार छात्र-छात्राओं को अपनी सुविधाओं के लिए जूतों की बजाए सैंडल या चप्पल पहनने कहा जाता है.

Related Articles

Back to top button