अमरावतीमुख्य समाचार

70 नौकरी का प्रस्ताव आमसभा में किया गया मंजूर

 विधायक सुलभा खोड़के, राकांपा नेता संजय खोडके ने किये प्रयास

अमरावती/प्रतिनिधि दि.28 – स्थानीय न्यू गणेश कॉलोनी स्थित संत रविदास बाबा मंदिर में मंगलवार को वाल्मिकी समाज व सुदर्शन समाज की सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में पूर्व पार्षद रतन डेंडुले बतौर अतिथि उपस्थित थे.
सम्मेलन में पूर्व पार्षद रतन डेंडुले ने वाल्मिकी समाज व सुदर्शन समाज के नागरिकों में जनजागृति की. वहीं इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि हालिया मनपा की आमसभा में 70 नौकरी का प्रस्ताव मंजूर किया गया. यह प्रस्ताव मंजूर कराने के लिए विधायक सुलभा खोडके,राकांपा नेता संजय खोडके ने विशेष प्रयास किये. जिसके चलते समाज बंधुओं व्दारा उनका आभार माना गया. इस अवसर पर लखन चंडाले, शिवदास डेंडुले, राजेश चव्हाण, अजय कनोटे, मुन्ना करवा, राजू गोहर, अर्नव संतप, शंकरसेठ जावरे प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
यहां बता दें कि स्थानीय मनपा में 141 सफाई कर्मियों के पद रिक्त पड़े हैं. इनमें से 50 फीसदी पदों पर वाल्मिकी व सुदर्शन समाज बंधुओं को मौका दिया जाये, इसके लिए विधायक सुलभा खोडके व संजय खोडके ने प्रशासकीय स्तर पर प्रयास किये थे. जिसके चलते इन दोनों के विशेष प्रयासों से 70 नौकरी का प्रस्ताव मंजूर किया गया है. सम्मेलन में फ्रेजरपुरा, चपरासीपुरा, मसानगंज, लक्ष्मीनगर, बडनेरा, औरंगपुरा, गांधी आश्रम सहित समाजबंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button