देश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में अचानक बढे 70 लाख नये मतदाता

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया मुद्दा

* राष्ट्रपति के अभिभाषण को बताया घिसापीटा
* बेरोजगारी को लेकर एनडीए सहित यूपीए को भी घेरा
नई दिल्ली/दि.3 – लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सोमवार को विपक्ष के नेता (एलओपी) राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश की पूरी आबादी को मतदाता सूची में जोड़ दिया गया था. राहुल गांधी ने कहा, मैं इस सदन के ध्यान में महाराष्ट्र चुनावों के बारे में कुछ आंकड़ों और जानकारी को लाना चाहता हूं. लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के बीच हिमाचल प्रदेश की मतदाता आबादी को महाराष्ट्र की मतदाता सूची में जोड़ा गया था. यानी हिमाचल प्रदेश की पूरी आबादी को महाराष्ट्र के मतदाता सूची में जोड़ दिया गया. लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच करीब 70 लाख नए मतदाता अचानक आ गए.
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, हम चुनाव आयोग से कह रहे हैं कि कृपया हमें लोकसभा और विधानसभा के सभी मतदाताओं के नाम, पते और मतदाता केंद्र की जानकारी दें, ताकि हम गणना कर सकें कि ये नए मतदाता कौन हैं. दिलचस्प बात यह है कि नए मतदाता ज्यादातर उन निर्वाचन क्षेत्रों में हैं, जहां भाजपा ने जीत हासिल की है. मैं अभी कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं. मैं सदन से कह रहा हूं कि चुनाव आयोग को आंकड़े देने होंगे. मुझे पूरा भरोसा है कि चुनाव आयोग हमें यह जानकारी देगा.
उन्होंने आगे कहा, ’मुझे याद है चुनाव से पहले आप सभी (भाजपा) 400 पार कह रहे थे और आप कह रहे थे कि आप इसे (संविधान) बदल देंगे. फिर मुझे यह देखकर खुशी हुई कि प्रधानमंत्री अंदर आए और संविधान के सामने अपना सिर झुकाने के लिए मजबूर हो गए. यह सभी कांग्रेस सदस्यों के लिए गर्व का क्षण था कि हमने प्रधानमंत्री और पूरे देश को समझाया कि कोई भी ताकत इसे छूने की हिम्मत नहीं करेगी. मैं जानता हूं कि आरएसएस ने इसे कभी स्वीकार नहीं किया है. (आरएसएस प्रमुख) मोहन भागवत ने कहा है कि भारत को आजादी 1947 में नहीं मिली थी. उन्होंने कहा कि यह निरर्थक है. हम आपका सपना कभी पूरा नहीं होगा. यह संविधान भारत पर हमेशा शासन करने वाला है.’
* चीन ने घुसपैठ की, विफल हो गया मेक इन इंडिया
राहुल गांधी ने आगे कहा, हमारे सेना प्रमुख ने कहा है कि चीन ने हमारी जमीन पर घुसपैठ की है. यह एक तथ्य है. अब, यह जानना जरूरी है कि चीनी हमारी जमीने घुसे हैं. चीनी हमारे देश में इसलिए घुसे हैं क्योंकि मेक इन इंडिया विफल हो गया है. चीनी हमारे देश में इसलिए बैठे हैं क्योंकि भारत अपने उत्पाद खुद बनाने से इनकार कर रहा है. मुझे चिंता है कि भारत एक बार फिर यह क्रांति चीनी कंपनियों को सौंप देगा. जब हम चीन से युद्ध करेंगे तो हम चीनी मोटर्स, बैटरियां और उपकरणों के साथ युद्ध करेंगे और हमें ये सभी चीनी चीजें खरीदनी पड़ेंगी. प्रधानमंत्री ने इसका खंडन किया, लेकिन सेना ने प्रधानमंत्री के विपरीत बयान दिया और कहा कि चीन हमारे 4000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर बैठा हुआ है. इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, आप सदन में जो बोल रहे हैं, आपको उसका सबूत देना होगा. इस पर राहुल गांधी ने कहा, हमारे सेनाध्यक्ष ने कहा है कि चीनी हमारे क्षेत्र के भीतर हैं. यह एक तथ्य है.

* बातों ही बातों में अपने ही पार्टी की सरकार को घेरा
विशेष उल्लेखनीय है कि, देश में वर्ष 2004 से 2014 तक यूपीए यानि कांग्रेस के नेतृत्ववाले गठबंधन की सरकार सत्ता में थी. ऐसे में राहुल गांधी ने बातों ही बातों में अपनी ही पार्टी की नेतृत्व वाली सरकार को घेरते हुए कहा कि, यूपीए सरकार भी युवाओं की बेरोजगारी का कोई समाधान नहीं निकाल पायी और मौजूदा सरकार भी बेरोजगारी को खत्म करने कुछ नहीं कर रही है.

Back to top button