नया अकोला में 70 हजार की सेंधमारी
-
एक ही रात चार घरों में चोरी का प्रयास
-
फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व श्वान पथक साथ पुलिस जुटी जांच में
अमरावती/प्रतिनिधि दि.3 – अमरावती से चांदूर बाजार मार्ग पर नया अकोला गांव में कल रात के दौरान अज्ञात चोरों ने कहर मचा दिया. गांव में मुख्य मार्ग पर रहने वाले एक घर में प्रवेश कर 70 हजार रुपए की नगद राशि चुराई तथा अन्य 3 घरों में सेंधमारी का उनका प्रयास मात्र विफल रहा. विनोद पुजाराम चव्हाण ने इसकी शिकायत वलगांव थाने में दर्ज की है. शिकायत के अनुसार विनोद के घर से चोरों ने 70 हजार उडाए, वहीं उनके पडोसी भिमराव सपाटे, माया खडसे व दत्ता तिडके के घर चोरी का विफल प्रयास किया गया. खबर मिलते ही वलगांव पुलिस का दल, श्वान पथव व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के साथ घटनास्थल रवाना हुआ है.
जानकारी के अनुसार विनोद पुजाराम चव्हाण यह नया अकोला के निवासी है, लेकिन यहां की विशाल कॉलोनी में उनका निवास है. विनोद चव्हाण दिनभर नया अकोला में रहने के बाद रात के समय विशाल कॉलोनी में अपने घर वापिस जाते है. इसी दौरान कल रात अज्ञात चोरों ने गांव में अचानक चार घरों में चोरी की. जानकारी के अनुसार विनोद चव्हाण यह पूर्व सैनिक है और नया अकोला में उनकी खेती बाडी है. कल रात अज्ञात चोरों ने विनोद चव्हाण के घर में प्रवेश कर 70 हजार रुपए नगद उडा लिये. शुरुआत में 300 ग्राम सोने के जेवरात चोरी हो जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी, लेकिन बाद में पता चला कि जेवरात चोरी नहीं गए बल्कि विनोद चव्हाण की पत्नी ने अपने अमरावती के घर में रखे थे जो चोरी हो जाने से बच गए. इसी तरह भिमराव सपाटे, माया खडसे, दत्ता तिडके के घर में भी इसी दौरान चोरी का प्रयास किया गया. विशेष यह कि नया अकोला यह गांव अमरावती से चांदूर बाजार मार्ग पर लगता है. इस कारण किस दिशा में भाग गए, इसका पता पुलिस लगा रही है.