शटर तोड़कर 70 हजार का माल चोरी
-
विलास नगर के पीआर किराना की घटना
-
क्षेत्र की तीसरी घटना
अमरावती/दि.१६ – कोरोना महामारी के चलते सम्पूर्ण महाराष्ट्र मे लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है तथा अमरावती मे 9 मई से कड़क निर्बन्ध बने हुए है. घटना जानकारी के मुताबिक विलास नगर रोड स्थित पी आर सेल्स नामक किराना दुकान है कथित किराना दुकान के सभी सिसिटीवी के वायर काटकर,शटर मोडकर अज्ञात आरोपियों ने लगभग 60 हजार रुपयो के माल पर हाथ साफ किया, 7 तेल डब्बे, काजू , बादाम, तथा गले मे रखे 5000 रुपय ऐसा कुल 60 हजार के माल पर अज्ञात आरोपियों ने हाथ साफ किया, घटना रविवार सुबह 8 बजे उजागर हुई जब संचालक रोहित अग्रवाल (45 छत्रसाल नगर ) जब दुकान खोलने पहुँचे तो चोरी होने का पता चला उन्होंने तत्काल खबर गाडगे नगर पुलिस को दी गई गाडगे नगर पुलिस ने पंचनामा कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू की है ।
-
गाडगे नगर पुलिस पर सवालिया निशान
गत माह से इसी परिसर की दुकान फोड़कर चोरी की यह तीसरी घटना है, सबसे आश्चर्य की बात तो यह की यहाँ से महज कुछ ही दूरी पर गाडगे नगर थाना है, तथा यहाँ से पुलिस के वाहनो की निरंतर आवाजाहि शुरू रहती है फिर शातिर चोर कैसे चोरी को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते है यह चुनौती गाडगे नगर पुलिस के सामने खडी है.