अमरावतीमुख्य समाचार

यूएस डॉलर के साथ 70 हजार रुपए का माल उडाया

  • चोरी करने का नया फंडा

  • अलमारी की चाबी बनाने के नाम पर चोरी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – शहर में बंद घरों को निशाना बनाने के साथ ही अब बदमाशों ने दिनदहाडे लोगों के घरों में घुसकर परिवार के सदस्यों की आंखों में धुल झोंकते हुए चोरी की वारदातों को अंजाम देने का नया फंडा अपनाना शुरु किया है. अलमारी की चाबी बनाने के नाम पर दो बदमाशों ने रामपुरी कैम्प में आने वाले संतोष माता मंदिर के नजदीक रहने वाले एक व्यक्ति के घर से यूएस डॉलर के साथ 70 हजार रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार रामपुरी कैम्प के संतोषी माता मंदिर के नजदीक ब्रिजलाल मनोजा रहते है. गुरुवार की शाम ब्रिजलाल मनोजा अपने रामलक्ष्मण संकुल कार्यालय से घर लौटे थे. इस समय उनको घर से दो अनजान लोग बाहर निकलते दिखाई दिये. जैसे ही वे घर में पहूंचे तो उन्होंने अपनी पत्नी को दोनों लोगों के बारे में पूछा. इस समय पत्नी ने जवाब दिया कि वे चाबी बनाने वाले थे. दोनों रास्ते से चाबी वाला कहते हुए गुजर रहे थे, इसलिए घर की अलमारी की चाबी बनवाने के लिए उनको बुलाया थाा. जिसके बाद ब्रिजलाल मनोजा ने अलमारी को खोलकर देखा तो काले रंग की बैग में रखी 500 रुपए की 25 नोटे, 100 रुपए की 370 नोटे, 200 रुपये की 100 नोटे कुल 69 हजार 500 रुपए की नगदी व 100 डॉलर की तीन नोट व 10 डॉलर की तीन नोट कुल 330 डॉलर सहित 21 हजार रुपयों का माल गायब दिखाई दिया. दोनों बदमाशों ने अलमारी से यह माल उडा लेने की बात पता चलने पर ब्रिजलाल मनोजा ने गाडगे नगर पुुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. गाडगे नगर पुलिस को दोनों बदमाशों का वर्णन बताते हुए ब्रिजलाल मनोजा ने बताया कि एक बादमाशने सफेद कलर का फूल शर्ट और दूसरे ने सफेद रंग चेक्स शर्ट व काले रंग का पैंट तथा दोनों ने सिर पर पगडी बांधी रखी थी. गाडगे नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों बदमाशों की तलाश शुरु की है. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक महेश इंगोले कर रहे है.

Related Articles

Back to top button