्अमरावती से वारकरियों हेतु 700 बसेस
पंढरपुर वारी हेतु 5 हजार बसों की व्यवस्था
सीएम एकनाथ शिंदे के निर्देश
मुंबई/दि.16- आषाढ़ी एकादशी उपलक्ष्य अमरावती जिले से समय पर विशेष ट्रेनों की घोषणा तो होगी ही, फिलहाल राज्य सरकार ने ऐलान किया कि जिले से लगभग 700 बसेस पंढरपुर वारी के लिए विशेष रुप से छोड़ी जाएगी जो वहां से वारकरियों को विठ्ठल रुकमाई के दर्शन पश्चात वापस भी लाएगी. प्रदेश में कुल 5 हजार विशेष बसों का नियोजन करने का निर्देश मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने परिवहन निगम को दिया है. उल्लेखनीय है कि निगम को आम यात्री सेवार्थ डिपोनिहाय नई बसेस उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके अलावा 5100 इलेक्ट्रीक बसेस का भी ऑर्डर दिया गया है. जल्द ही प्रत्येक डिपो में इलेक्ट्रीक बसेस भी सेवाएं देना आरंभ हो जाएगा. बहुत लेट हुआ तो भी इस बार दिवाली तक इलेक्ट्रीक बस का परिचालन शुरु हो जाने की जानकारी निगम के प्रबंध संचालक शेखर चन्ने की उपस्थिति में दी. मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सह्याद्री अतिथिगृह पर विशेष बैठक में एसटी निगम की जरुरतों पर ध्यान दिया गया. उसी प्रकार पंढरपुर वारी के लिए बसेस का नियोजन किया गया.
नियोजन के अनुसार मुंबई से 500, नागपुर से 100, पुणे से 1200, नाशिक से 1000, अमरावती 700, औरंगाबाद 1200 बसों का नियोजन रहेगा. वारकरियों को लाने-ले जाने का प्रबंध रहेगा. एसटी निगम वारकरियों को कुछ और सेवाएं उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है. शिंदे ने स्पष्ट कहा कि श्रद्धालुओं को उनके गांव से ठेठ पंढरपुर ले जाना और विठ्ठल रुखमाई के दर्शन पश्चात सकुशल गांव तक छोड़ने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है.