प्रतिनिधि/दि.५ अमरावती-बुधवार को अमरावती में ४० लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. जिसके चलते जिले में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या २६३२ पर जा पहुंची है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर बाद तक स्थानीय संगाबा अमरावती विवि से १३ लोगोें की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी, वहीं विलास नगर स्थित रैपीड टेस्ट सेंटर में जांच के दौरान १९ लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गये. इसके अलावा दशहरा मैदान आयसोलेशन दवाखाने में की जा रहीं रैपीड एंटीजन टेस्ट में ३ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. वहीं नागपुर की निजी कोविड टेस्ट लैब से पांच लोगोें की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव मिलने की जानकारी है. जिसके चलते अमरावती जिले में अब कोरोना संक्रमितोें की संख्या २६३२ पर जा पहुंची है. जिसमें से बीती शाम तक १ हजार ८३० लोगोें को डिस्चार्ज दिया जा चुका था. वहीं अब तक ७० कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है और इस समय ६९८ कोरोना संक्रमितों का कोविड अस्पतालों में इलाज जारी है. जिसमें से ६८३ मरीज अमरावती तथा १५ मरीज नागपुर के अस्पताल में भरती है.