अमरावतीमुख्य समाचार

संभाग में टीकाकरण का काम 71.30 फीसद पूर्ण

अबतक 80 हजार 631 को लगा कोविड वैक्सीन का टीका

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 27 – विगत 16 जनवरी से समूचे संभाग में में कोरोना हेल्थ केयर वर्कर्स को कोविड वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया, जिसेक तहत निजी व सरकारी डॉक्टरों तथा मेडिकल स्टाफ के लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है. साथ ही विगत 14 फरवरी से फ्रंट लाईन वर्कर्स के तौर पर प्रशासन व पुलिस महकमें से जुड़े लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है. इसके तहत इन दो चरणों में अबतक संभाग मं 80 हजार 631 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है. हालांकि इस समय तक कुल 1 लाख 13 हजार 85 लोगों को यह टीका लगाया जाना था, जिसकी एवज में अबतक 71.30 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
बता दें कि कोविड वैक्सीन के टीके के दो-दो डोज दिये जाने है. जिसके तहत विगत 16 जनवरी से हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन का पहला डोज दिया जाना शुरू किया गया. वहीं 28 दिन बाद संबंधित लाभार्थियों को दूसरा डोज लगाने की शुरूआत की गई. इसके साथ ही टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में फ्रंटलाईन वर्कर्स को पहला डोज लगाना शुरू किया गया. इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अबतक पहले डोज के 75 हजार 34 तथा दूसरे डोज के 5 हजार 597 ऐसे कुल 80 हजार 631 टीके लगाए जा चुके हैं. जिसमें अमरावती में 24 हजार 46, अकोला में 14 हजार 484, , बुलढाणा में 14 499, वाशिम में 8 हजार 509 तथा यवतामल में 19 हजार 93 टीके लगाये जा चुके है. बता दें कि इस समय दूसरे चरण के तहत लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगाने का काम ही चल रहा है, तथा संभवत: 14 मार्च से दूसरे चरण के तहत वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button