७३० किसानों ने की आत्महत्या
-
नागपुर, मराठवाडा व नासिक संभाग में भी किसान लगा रहे मौत को गले
-
लॉकडाउन, बोगस बीज व गुलाबी इल्लियों से त्रस्त हो चुके है किसान
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ -जारी वर्ष में जनवरी से अगस्त इन आठ माह के दौरान अमरावती संभाग में ७३० किसानों ने आत्महत्या कर ली है, वहीं नागपुर, मराठवाडा व नासिक संभाग में भी किसान आत्महत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है. लॉकडाउन की वजह से बाजार बंद रहने, कपास की बिक्री रूकी रहने, कृषि उपज के दाम गिरने, बीजों के बोगस निकलने और दोबार-तीबार बुआई करने की नौबत आने के चलते किसान त्रस्त हो चले है और आर्थिक परेशानियों की वजह से अपने ही हाथों मौत को गले लगा रहे है. जानकारी के मुताबिक विगत आठ माह के दौरान नागपुर संभाग में १३७, मराठवाडा में ४७६ तथा नासिक संभाग में २२१ किसानों ने आत्महत्या की है. वहीं गत वर्ष अमरावती संभाग में १ हजार ५६, नागपुर संभाग में २६५, मराठवाडा संभाग में ९१३ तथा नासिक संभाग में ४८२ किसानों द्वारा आत्महत्या की गई थी. इन आंकडों को देखते हुए कहा जा सकता है कि, अमरावती संभाग में किसान आत्महत्याओं के मामले सबसे अधिक है और यहां पर तमाम प्रयासों के बावजूद किसान आत्महत्या के मामले रोके नहीं रूक रहे.