एसटी बस में महिला यात्री के 73 हजार के जेवरात उडाए
आर्वी से मार्डा गांव के बीच हुई घटना
अमरावती/प्रतिनिधि दि.19 – अपने भाई के घर वास्तु शांति के लिए वर्धा जिले की आर्वी तहसील अंतर्गत आने वाले वडगांव में मेहमान बनकर गई जहांगिरपुर निवासी महिला की पर्स से अज्ञात चोरों ने आर्वी से मार्डा गांव के बीच 73 हजार 24 रुपए के सोने के जेवरात उडाए. यह घटना 16 फरवरी को दोपहर के दौरान घटीत हुई. इस मामले में दायर शिकायत के आधार पर कुर्हा पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.
जहांगिरपुर निवासी धनराज चंपतराव साठवणे (41) ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि उसकी बहन का विवाह रविंद्र मलबार जो कि बीएसएफ में है, उनके साथ हुआ था. धनंराज की बहन फिलहाल गुजरात में पति के साथ रहती है, लेकिन उसने अपने सोने के जेवरात पिता के पास रखे थे. 13 फरवरी को धनराज की पत्नी सारिका साठवणे के भाई के घर वडगांव में वास्तुशांति का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में सारिका यह जेवरात लेकर गई थी. वहां 3 दिन मुकाम कर 16 फरवरी को वह वलगांव से घर आने के लिए निकली. 16 फरवरी को वह आर्वी पहुंच गई. आर्वी से अमरावती आने के लिए वह जब बस में बैठी और देखा तो पर्स में जेवरात थे, लेकिन घर पहुंचने के बाद देखा तो 73 हजार 24 रुपए कीमत के यह जेवरात बीच रास्ते में किसी ने चुरा लिये. धनराज साठवणे के अनुसार आर्वी से मार्डा के बीच यह जेवरात उडाये गए. कुर्हा पुलिस ने शिकायत पर दफा 379 के तहत शिकायत दर्ज की है.