जिले के कोविड अस्पतालों में ७५ फीसदी बेड रिक्त
-
१५६५ में से ३८२ बेड पर ही मरीज भरती
-
अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार तोड रही दम
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१९ – शहर सहित जिले में एक समय ऐसा भी आ गया था, जब कोरोना संक्रमितों की लगातार बढती संख्या को देखते हुए सरकारी कोविड अस्पताल में बेड संख्या और सुविधाए बढाने के साथ-साथ बडे पैमाने पर निजी कोविड हॉस्पिटल व कोविड हेल्थ केयर सेंटर खोले जा रहे थे और जिसके चलते कोविड अस्पतालों में १ हजार ५६५ बेड उपलब्ध हो गये थे, लेकिन इसके बावजूद अमरावती में कोरोना संक्रमित मरीजों को भरती करने हेतु बेड की समस्या से जूझना पडता था. वहीं अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही स्थिति पूरी तरह से बदल गयी है और आज कोविड अस्पतालों में ७५ फीसदी के आसपास बेड रिक्त पडे है और कई निजी कोविड अस्पताल अब बंद होने की कगार पर है, क्योंकि अब कोरोना संक्रमण की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है और ऐसे समय निजी कोविड अस्पतालों में काम जारी रखने का कोई औचित्य नहीं. बता दें कि, इस समय अमरावती जिले के सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों में कुल १५६५ बेड उपलब्ध है. जिसमें से इस समय केवल ३८२ बेड पर मरीज भरती है और ११८३ बेड पूरी तरह खाली पडे है.
जिले के कोविड अस्पतालों में बेड की स्थिति
कोविड हॉस्पिटल कुल बेड मरीज एडमिट
सुपर स्पेशालीटी ३०० १६९
पीडीएमसी २१४ २६
दयासागर ६० ३५
बेस्ट हॉस्पिटल ३५ १०
डॉ. बख्तार हॉस्पिटल ४२ २२
महावीर प्राईम पार्क ९५ ०२
माझी माय, चांदूर रेल्वे ४१ ००
झेनिथ हॉस्पिटल १०८ २२
पर्ल हॉस्पिटल ८४ १२
गोडे हॉस्पिटल १०० २३
अंबादेवी हॉस्पिटल ७० १५
ए्नझॉन हॉस्पिटल १०० ०६
कोविड हेल्थ केयर सेंटर कुल बेड एडमिट मरीज
अचलपुर ६५ ०९
नांदगांव ट्रामा ७१ १९
डॉ. ढोले हॉस्पिटल ६० ०४
मोझरी हॉस्पिटल १०० ०८
मोर्शी हॉस्पिटल २० ००
कुल १५६५ ३८२