अमरावती परिमंडल में 759 नये कृषि पंप कनेक्शन कार्यान्वित
कृषि पंप कनेक्शन की नीति का काम युध्दस्तर पर जारी
![Pump-Anravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/11/Pump-Anravati-Mandal.jpg?x10455)
-
राज्य में 7 हजार से अधिक कृषि पंपों को नये विद्युत कनेक्शन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.29 – राज्य में उर्जा विभाग द्वारा कृषि पंप विद्युत कनेक्शन नीति-2020 पर अमल का काम बडे धुमधडाके के साथ शुरू हुआ है और महज आठ दिनों में लघुदाब वाहीनी के विद्युत खंभों से 30 मीटर के भीतर रहनेवाले अमरावती परिमंडल के 459 तथा राज्य के 7084 कृषि पंपों को नये विद्युत कनेक्शन गुरूवार 28 जनवरी तक दिये गये थे.
इस संदर्भ में महावितरण द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कृषि पंप विद्युत कनेक्शन की नीति के तहत लघुदाब विद्युत वाहीनी के खंभे से 30 मीटर के भीतर रहनेवाले कृषि पंपों को इस परिसर के नजदिकी रोहित्र की क्षमता पर्याप्त रहने पर नये विद्युत कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके साथ ही जिन कृषि पंपो के लिए अनधिकृत तौर पर विद्युत का प्रयोग किया जा रहा है, उन्हे भी नये विद्युत कनेक्शन दिये जा रहे है. इस हेतु जिन स्थानों पर रोहित्र की क्षमता पर्याप्त नहीं है, वहां क्षमता को बढाया जा रहा है. इसके तहत कृषि पंप विद्युत कनेक्शन नीति पर अमल हेतु शुरू किये गये अभियान में आठ दिनो के भीतर लघु विद्युत वाहिनी के खंभे से 30 मीटर के भीतर रहनेवाले 6698, 200 मीटर के भीतर रहनेवाले 324, 600 मीटर के भीतर रहनेवाले 57 तथा 600 मीटर से अधिक दूरी पर रहनेवाले 5 ऐसे कुल 7 हजार 84 कृषि पंपों को विद्युत कनेक्शन दिये गये है. बीते पखवाडे में विद्युत खंभों से 30 मीटर के भीतर रहनेवाले कृषि पंपों के प्राप्त व प्रलंबित रहनेवाले आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें नियमानुसार मंजुरी दी गई है और प्रत्यक्ष विद्युत कनेक्शन देने का काम भी प्रारंभ किया गया है. इसके तहत नागपुर प्रादेशिक विभाग के 1508 (अकोला-228, अमरावती-459, चंद्रपुर-162, गोंदिया-152 व नागपुर-507), पुणे प्रादेशिक विभाग के 3771 (बारामती-1741, कोल्हापुर-1537 व पुणे ग्रामीण-493), कोंकण प्रादेशिक विभाग के 1433 (नासिक-1072, कोंकण-6, कल्याण-40, जलगांव-30 व पेण-15), औरंगाबाद प्रादेशिक विभाग के 372 (औरंगाबाद-18, लातूर-110, नांदेड-244) कृषि पंपों को जलदगति से विद्युत कनेक्शन दिये गये है. उल्लेखनीय है कि, राज्य में 1 अप्रैल 2018 के बाद प्राप्त हुए आवेदनों पर कृषि पंप हेतु नये विद्युत कनेक्शन देने की प्रक्रिया ठप्प पडी हुई थी. पश्चात राज्य के उर्जा मंत्री डॉ. नितीन राउत ने कृषि पंपों को कनेक्शन देने और बकाया बिलो में सहूलियत देने के संदर्भ में स्वतंत्र निती तैयार करने के निर्देश दिये थे. जिसके अनुसार कृषि पंप विद्युत कनेक्शन नीति-2020 को तैयार किया गया. इस नीति अंतर्गत राज्य में बुधवार 26 जनवरी से महाकृषि उर्जा अभियान को शुरू किया गया है. साथ ही इस नीति पर अमल हेतु महावितरण ने महाकृषि अभियान ऍप, सौर उर्जा लैण्ड बैंक पोर्टल तथा महाकृषि अभियान नीति-2020 पोर्टल भी निर्मित किये है, ताकि इस अभियान का काम पूरी पारदर्शकता के साथ हो सके.