-
नांदगांव खंडेश्वर में अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३- जिले के नांदगांव खंडेश्वर क्षेत्र में चलाये जा रहे अवैध व्यवसायों पर अंकुश लगाने के लिए अपराध शाखा की टीम ने कमर कस ली है. आज अपराध शाखा की टीम ने वाघोडा फाटा से शेलु नटवा रोड से हो रही अवैध देशी शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को पकडा. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को चकमा देकर एक आरोपी फरार हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार वाघोडा फाटा से शेलु नटवा रोड पर एमएच 27/ वीएल 4183 नंबर की मोपोड से दो लोग अवैध रुप से शराब की पेटियां ले जाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने मोपेड से शराब लेकर जा रहे युवकों को पकडा. हालांकि एक युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इस कार्रवाई में पुलिस ने 9 पेटी देशी शराब और एक मोपेड वाहन सहित 76 हजार 400 रुपये का माल जब्त किया. इस कार्रवाई में पुलिस ने टिटवा घुईखेड में रहने वाले दिनेश लामतुरे को हिरासत में लिया. जबकि त्रीशरण वरघट पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. आरोपी को नांदगांव खंडेश्वर पुलिस के हवाले किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गर्शन में पीएसआई आशिष चौधरी, एनपीसी पुरुषोत्तम यादव, दिनेश कनोजिया, पंकज फाटे ने की.