बुलढाणामुख्य समाचार

150 में से 78 आये संक्रमण की चपेट में

अंतिम संस्कार में शामिल होना पडा महंगा

  •  पोटा गांव को घोषित किया गया कंटेनमेंट झोन

बुलडाणा/प्रतिनिधि दि.13 – जिले की नांदूरा तहसील में करवाडी गट ग्राम पंचायत अंतर्गत आनेवाले 700 की जनसंख्यावाले पोटा गांव में 150 नागरिकों की कोविड टेस्ट करने पर 78 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. ऐसे में इस पुरे गांव को कंटेनमेंट झोन घोषित कर दिया गया है. ये सभी 150 लोग गांव में रहनेवाले एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे और एक-दूसरे के संपर्क में आने की वजह से कोविड संक्रमण की चपेट में आये.
बता दें कि, पोटा गांव में इससे पहले भी 16 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिसमें से एक की मौत भी हुई है. ऐसे में प्रशासन द्वारा इस गांव में जाकर लोगों की कोविड टेस्ट की गई. इसके बाद 150 में से 78 लोग कोविड संक्रमित पाये गये. इसके साथ ही इस गांव में कुल संक्रमितों की संख्या 94 हो गयी है. ऐसे में इस पूरे गांव को ही कंटेनमेंट झोन घोषित किया गया है.

Related Articles

Back to top button