अमरावतीमुख्य समाचार

मासोद में 78 हजार की चोरी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५- स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत ग्राम मासोद में रहनेवाले विष्णु नागोराव खंडारे यह 24 जुलाई की रात घर को ताला लगाकर खेत में रखवाली के लिए गये थे. सुबह जब वे घर लौट आये, तो उन्हेें घर के दरवाजे का ताला टूटा दिखाई दिया और घर के अलमारी में रखे साहित्य अस्त-व्यस्त पडे दिखाई दिये. चोरों ने उनके घर से सोने के तीन मंगलसूत्र, कान के टाप्स, चांदी के पायल व चांदी के कंगन इस तरह कुल 62 हजार 500 रूपये के जेवरात व 16 हजार रूपये नकद इस तरह कुल 78 हजार 500 रूपयों का माल चुरा लिया.

Back to top button