अमरावतीमुख्य समाचार

ग्रामीण में अबतक 7855 कोरोना संक्रमित, 191 की हो चुकी मौत

6904 हुए कोविडमुक्त, 760 का चल रहा इलाज

अमरावती प्रतिनिधि / दि. १६ – अमरावती जिले में इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 हजार के आंकड़े को पार कर गई है, जिसमें सर्वाधिक 17 हजार 188 मरीज अमरावती के शहरी क्षेत्र से पाये गये हैं, वहीं ग्रामीण इलाकों में अबतक 7855 मरीज पाये जा चुके हैं, जिनमें से 191 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 6904 मरीज कोविडमुक्त हो चुके हैं और ग्रामीण इलाकों से वास्ता रखनेवाले 760 मरीजों का कोविड अस्पतालों में इलाज जारी है.
यहां यह उल्लेखनीय है अमरावती में कोरोना का पहला संक्रमित मरीज अमरावती शहर के हाथीपुरा परिसर में पाया गया था, पश्चात शहर के विभिन्न इलाकों से कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने लगे थे. उस वक्त लंबे समय तक जिले के तहसील व ग्रामीण क्षेत्र इस संक्रमण की चपेट में आने से बचे हुए थे. लेकिन बाद में सभी ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने लगे और इस समय तक ग्रामीण क्षेत्रों में पाये गये मरीजों की संख्या 7855 पर जा पहुंची है, जिनमें से अबतक 191 मरीज दम तोड़ चुके है. राहत वाली बात यह है कि कुल संक्रमितों में से 6904 मरीज इलाज पश्चात कोविडमुक्त हो चुके हैं. वहीं चिंता का विषय यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी कोरोना के 760 एक्टीव पॉजीटिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में अब भी कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार कहा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button