बुलढाणामुख्य समाचार

बुलढाणा जिले में एक ही दिन 79 जुआ अड्डों पर छापा

अवैध शराब के भी 98 मामले दर्ज, अपराधियों मेें मचा हडकंप

बुलढाणा/दि.9 – बुलढाणा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्बारा बुलढाणा जिले के विभिन्न उपविभागों में अलग-अलग स्थानों पर चलने वाले जुआ अड्डों पर छापा मारकर एक ही दिन के दौरान करीब 79 मामले दर्ज किए गए. साथ ही 85 से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही अवैध शराब विक्री के खिलाफ भी मोर्चा खोलते हुए एक ही समय पर करीब 98 अवैध शराब अड्डों पर छापा मारा गया. जिसमें 91 आरोपियों पर कार्रवाई की गई. एक साथ अभियान खोलकर की गई इन कार्रवाईयों के चलते बुलढाणा जिले के अवैध व्यवसायियों में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.
बुलढाणा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक व खामगांव के उपविभागीय अधिकारी अशोक थोरात की अगुवाई में अवैध धंधों के खिलाफ एक ही समय पर मोर्चा खोलकर अभियान चलाया गया. जिसके तहत बडे पैमाने पर आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ ही बडी मात्रा में अवैध साहित्य भी जब्त किया गया. जिसके चलते इसे बुलढाणा जिले में अब तक का सबसे बडा अभियान बताया जा रहा है. इस अभियान के तहत बुलढाणा उपविभाग में 25 जुआ अड्डों व 30 शराब अड्डों, मलकापुर में 20 जुआ अड्डों व 20 शराब अड्डों, मेहकर में 16 जुआ अड्डों व 19 शराब अड्डों, खामगांव में 11 जुआ अड्डों व 12 शराब अड्डों तथा देउलगांव राजा में 7 जुआ अड्डों व 12 शराब अड्डों पर छापा मारा गया. एक साथ शुरु की गई इस छापामार कार्रवाई के चलते बुलढाणा जिले में शराब व जुए का अवैध कारोबार करने वाले लोगों में अच्छा खासा हडकंप मचा हुआ है तथा अन्य कई अवैध व्यवसायी अपने खिलाफ होने ेवाली संभावित कार्रवाई के डर से अंडर ग्राउंड हो गए है.

Related Articles

Back to top button